केंद्रीय योजनाओं को हाइजेक कर नाम कमा रही बिहार सरकार : रामकृपाल

पटना जिला ग्रामीण कार्यसमिति की बैठक बिक्रम : केंद्र सरकार गरीबों के लिए लगभग 93 योजनाएं चला रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पं दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया है. बिहार की सरकार केंद्र के पैसे पर अपना नाम कामना चाहती है. वह केंद्रीय योजनाओं को हाइजेक कर अपना नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 6:15 AM
पटना जिला ग्रामीण कार्यसमिति की बैठक
बिक्रम : केंद्र सरकार गरीबों के लिए लगभग 93 योजनाएं चला रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पं दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया है. बिहार की सरकार केंद्र के पैसे पर अपना नाम कामना चाहती है. वह केंद्रीय योजनाओं को हाइजेक कर अपना नाम भुना रही है. बिहार की जनता सब समझ चुकी है.
उक्त बातें केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने शुक्रवार को बिक्रम में आयोजित भाजपा की पटना जिला ग्रामीण कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन के बाद कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री का सिर्फ एक ही अलाप शराबबंदी का चल रहा है. शराबबंदी तो ठीक है, परंतु पूर्व में शराब काउंटर से डिलेवरी होती थी अब होम डिलेवरी होने लगी है. सैकड़ों लीटर शराब तो बिहार में चूहे पी जा रहे हैं.
राज्य में अपराध सिर चढ़ कर बोल रहा है और मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हैं. उन्होंने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से आये तमाम कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि बिहार सरकार की कारगुजारियों को घर-घर में जाकर उजागर करें. बैठक की अध्यक्षता आशुतोष कुमार ने की.
मौके पर गंगा प्रसाद,विधायक संजीव चौरसिया,पूर्व विधायक अनिल कुमार, पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा, पूर्व सांसद विजय सिंह यादव, चंद्रमा यादव,अमरेंद्र पांडेय,किरण कुमारी,मंडल अध्यक्ष नीरज तिवारी,धर्मेंद्र कुमार,नंदकिशोर शर्मा, मनोज कुशवाहा,मंटू कुमार, अभिषेक मोंटी,नीरज कुमार, मंटू बाबा आदि ने अपनी बातें रखीं.

Next Article

Exit mobile version