वायरलेस पर नहीं दिया जवाब, पीरबहोर थाने का दारोगा सस्पेंड
पटना : पीरबहोर थाने के दारोगा विमल कुमार राय ने वायरलेस पर कोई जवाब नहीं दिया और फिर एसएसपी मनु महाराज ने उन्हें सस्पेंड कर दिया. इस पूरी घटना के बारे में बताया जाता है कि एसएसपी को कुनकुन सिंह लेन में किसी आपसी विवाद में मारपीट होने की सूचना मिली थी और वे वायरलेस […]
पटना : पीरबहोर थाने के दारोगा विमल कुमार राय ने वायरलेस पर कोई जवाब नहीं दिया और फिर एसएसपी मनु महाराज ने उन्हें सस्पेंड कर दिया. इस पूरी घटना के बारे में बताया जाता है कि एसएसपी को कुनकुन सिंह लेन में किसी आपसी विवाद में मारपीट होने की सूचना मिली थी और वे वायरलेस पर सूचना प्रसारित कर रहे थे.
सूचना में घटनास्थल पर जा कर मामले को देखने को कहा गया था. लेकिन, कई बार सूचना देने के बावजूद विमल कुमार राय द्वारा किसी प्रकार का जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद एसएसपी मनु महाराज ने इसे घाेर लापरवाही मानते हुए विमल कुमार राय को निलंबित कर दिया. दारोगा के निलंबन की एसएसपी मनु महाराज ने पुष्टि की है.