एम्स में खुलेंगे तीन और फूड प्लाजा, सस्ता मिलेगा खाना

पटना : एम्स में अब कम खर्च में नाश्ता और खाना उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए एम्स प्रशासन ने तीन और फूड प्लाजा खोलने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है. हालांकि एक फूड प्लाजा व जिम का उद्घाटन पिछले महीने ही हो गया था, जो अस्पताल के डॉक्टर, कर्मचारी व मेडिकल छात्रों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 6:21 AM
पटना : एम्स में अब कम खर्च में नाश्ता और खाना उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए एम्स प्रशासन ने तीन और फूड प्लाजा खोलने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है. हालांकि एक फूड प्लाजा व जिम का उद्घाटन पिछले महीने ही हो गया था, जो अस्पताल के डॉक्टर, कर्मचारी व मेडिकल छात्रों के लिए है. जबकि तीन फूड प्लाजा का टेंडर बाकी था, जिसे पूरा कर लिया गया है. अस्पताल अधिकारियों की मानें, तो अगले तीन माह के अंदर फूड प्लाजा शुरू कर दिया जायेगा. एम्स में खुलनेवाले तीनों फूड प्लाजा मरीजों व उनके परिजनों के लिए होंगे.
तीन रुपये में चाय, तो पांच रुपये में मिलेगी काॅफी : मरीजों की सुविधा के लिए सभी कैटरिंगों में रेट लिस्ट लगाये जायेंगे. इसमें तीन रुपये की चाय, पांच रुपये की काॅफी, 20 रुपये में दो इडली व सांभर, सात रुपये का बड़ा ब्रेड पकौड़ा और समोसा आदि की व्यवस्था होगी. इसके अलावे यहां भोजन भी काफी कम कीमत में उपलब्ध कराया जायेगा.
एम्स में कुल चार फूड प्लाजा खोले जाने हैं. एक फूड प्लाजा का उद्घाटन, तो पिछले महीने ही कर दिया गया, जहां से रिस्पांस अच्छा आ रहा है. वहीं बाकी तीन और फूड प्लाजा खोलने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. तीनों कैंटीन मरीजों के लिए रहेंगी, ताकि उनको खाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़े.
डॉ पीके सिंह, डायरेक्टर, पटना एम्स

Next Article

Exit mobile version