अस्पतालों में लगेंगी 22 लिफ्ट, दूर होगी परेशानी

अस्पताल में एक मंजिल से दूसरी मंजिल पर नि:शक्तों के साथ-साथ रोगियों को आने-जाने में अब परेशानी नहीं होगी. नि:शक्तों व रोगियों की सुविधा का ख्याल करते हुए सरकार पांच करोड़ रुपये खर्च कर अस्पतालों में 22 लिफ्ट लगायेगी. पटना सहित 14 जिले नालंदा, गया, दरभंगा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, बक्सर, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय, भभुआ, सुपौल, किशनगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 6:22 AM
अस्पताल में एक मंजिल से दूसरी मंजिल पर नि:शक्तों के साथ-साथ रोगियों को आने-जाने में अब परेशानी नहीं होगी. नि:शक्तों व रोगियों की सुविधा का ख्याल करते हुए सरकार पांच करोड़ रुपये खर्च कर अस्पतालों में 22 लिफ्ट लगायेगी. पटना सहित 14 जिले नालंदा, गया, दरभंगा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, बक्सर, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय, भभुआ, सुपौल, किशनगंज व अररिया सदर अस्पताल में लिफ्टें लगायी जायेंगी.
अगले साल से इन अस्पतालों में नि:शक्तों व रोगियों को इसकी सुविधा मिलेगी. लिफ्ट लगाने का काम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल सहित सदर अस्पताल में होना है. पटना में अस्पताल सहित राजकीय मूक बधिर मध्य विद्यालय में चार लिफ्टें लगनी हैं. समाज कल्याण विभाग ने अस्पतालों में नि:शक्त के साथ-साथ रोगियों की सुविधा के लिए अस्पतालों में लिफ्ट लगाने के संबंध स्वीकृति प्रदान की है. लिफ्ट लगाने के मद में होनेवाला खर्च समाज कल्याण विभाग देगा. लिफ्ट लगाने में लगभग पांच करोड़ खर्च होंगे. विभाग की ओर से स्वीकृति मिलने पर भवन निर्माण विभाग इन अस्पतालों में सर्वे का काम शुरू किया है, जहां लिफ्ट लगनी है.
स्वास्थ्य सेवा का विस्तार होने पर नये-नये सदर अस्पताल भवनों का निर्माण हुआ है. कहीं-कहीं दो मंजिला भवन तैयार हुआ है. इसके अलावा पहले से कई सदर अस्पताल बने हैं, जहां लिफ्ट की आवश्यकता है. जानकारों का कहना है कि इन जगहों पर नि:शक्तों को आने-जाने में होनेवाली परेशानी को दूर करने के लिए लिफ्ट लगाने की योजना है. इसका फायदा आम रोगियों को भी मिलेगा.
जिन अस्पतालों में लिफ्ट लगनी है उन भवनों का सर्वे हो रहा है. भवन निर्माण विभाग के अभियंता ने वहां सर्वे करा कर सिविल वर्क शुरू किया है. विभागीय सूत्र ने बताया कि जहां पुराने भवन हैं, वहां लिफ्ट लगाने के लिए पहले से कोई जगह नहीं छोड़ा गया था. वहां लिफ्ट का ढांचा तैयार किया जायेगा. सिविल वर्क पूरा होने के बाद लिफ्ट लगाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी.
जानकारों का कहना है कि अगले साल में चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले लिफ्ट लगाने काकाम पूरा हो जायेगा. समाज कल्याण विभाग ने अस्पतालों में लिफ्ट लगाने के संबंध में स्वीकृति प्रदान की है. लिफ्ट लगाने में लगभग पांच करोड़ खर्च होंगे जो समाज कल्याण विभाग देगी.
एमसीएच में लगेंगी दो लिफ्ट
पटना सहित 14 जिले के अस्पतालों में 22 लिफ्टें लगायी जायेंगी. पीएमसीएच में दो, कंकड़बाग स्थित हैंडीक्रॉफ्ट अस्पताल में एक व राजकीय मूक बधिर बालिका मध्य विद्यालय गायघाट में एक लिफ्ट लगेगा. इसके अलावा नालंदा में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, भागलपुर में जेएनयू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, गया में एएनयू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल आदि अस्पतालों में लिफ्ट लगेगी.
दरभंगा में दरभंगा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, मुजफ्फरपुर में एसके मेडिकल कॉलेज व अस्पताल सहित बक्सर, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय, भभुआ, सुपौल, किशनगंज व अररिया सदर अस्पताल में लिफ्ट लगेगा.

Next Article

Exit mobile version