11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय आइटी मंत्री को पत्र लिख कर प्रोटेस्ट करेंगे : डॉ अशोक चौधरी

पटना : सरकारी समारोहों में न्योते को लेकर एनडीए और महागंठबंधन नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी हुई. केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद के आइटी सेक्टर में नयी कपंनी के उद्घाटन समारोह में राज्य के आइटी मंत्री डॉ अशोक चौधरी को न्योता नहीं मिलने पर जदयू ने कड़ी आलोचना की. पार्टी के वरिष्ठ नेता अौर प्रवक्ता […]

पटना : सरकारी समारोहों में न्योते को लेकर एनडीए और महागंठबंधन नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी हुई. केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद के आइटी सेक्टर में नयी कपंनी के उद्घाटन समारोह में राज्य के आइटी मंत्री डॉ अशोक चौधरी को न्योता नहीं मिलने पर जदयू ने कड़ी आलोचना की. पार्टी के वरिष्ठ नेता अौर प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि संघीय ढांचे में किसी भी समारोह के आयोजन में राज्य सरकार के मंत्री को भी शामिल किया जाना चाहिए.
उन्होंने केंद्रीय आइटी व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की आलोचना करते हुए कहा कि एक ओर आइटी सेक्टर कंपनियां बंद होती जा रही हैं. वहीं केंद्र सरकार दावा कर रही है कि लोगों को रोजगार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय आइटी मंत्री को यह बताना चाहिए कि बिहार के कितने युवाओं को आइटी सेक्टर में रोजगार मिल पाया है. इसका वर्ष वार आंकड़ा उन्हें जारी करना चाहिए. नीरज कुमार ने एक दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 2650 करोड़ रुपये की लागत से आरंभ हुई योजनाओं में केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को न्योता नहीं मिलने की शिकायत पर पलटवार किया.
उन्होंने कहा कि यह सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित था. जिसमें स्थानीय विधायक और सांसदों को आमंत्रित किया गया था. सभी विधायक गये भी थे, लेकिन रामकृपाल यादव पटना जिले की बैठक में नहीं गये. इधर, राज्य के आइटी मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि वह केंद्रीय आइटी मंत्री को पत्र लिख कर प्रोटेस्ट करेंगे कि किस प्रकार बिना किसी आॅफिशियल जानकारी दिये उनका नाम अखबारों के विज्ञापन में जारी कर दिया गया.
उन्हें किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गयी थी. उन्होंने बताया कि टीसीएस कंपनी की ओर से उन्हें जानकारी दी गयी थी, लेकिन वह एक निजी कंपनी है. उसके बुलावे पर वह कैसे शामिल होते. मुझे बिना जानकारी दिये विज्ञापन में मेरा नाम प्रकाशित कर दिया गया और सार्वजनिक रूप से कहा गया कि मैं नहीं आया. डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि यदि उन्हें आधिकारिक तौर पर समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिलता तो निश्चित रूप से वह इसमें शामिल होते. उन्होंने कहा कि केंद्रीय आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद से मेरी कोई नाराजगी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें