युवकों की रिहाई के लिए सड़क जाम
पटना सिटी: शनिवार को अशोक राजपथ पर आलमगंज थाना क्षेत्र के पठान टोली व त्रिपोलिया के बीच दो जगहों पर सड़क जाम कर रहे लोगों ने हंगामा किया. सड़क पर आगजनी कर रास्ता रोके लोग पकड़े गये युवकों की रिहाई की मांग कर रहे थे. हालांकि , करीब तीन घंटे बाद पुलिस ने लोगों को […]
पटना सिटी: शनिवार को अशोक राजपथ पर आलमगंज थाना क्षेत्र के पठान टोली व त्रिपोलिया के बीच दो जगहों पर सड़क जाम कर रहे लोगों ने हंगामा किया. सड़क पर आगजनी कर रास्ता रोके लोग पकड़े गये युवकों की रिहाई की मांग कर रहे थे. हालांकि , करीब तीन घंटे बाद पुलिस ने लोगों को समझा -बुझा कर सड़क जाम हटवाया और परिजनों को पकड़े गये युवकों की भेंट करायी. तब जाकर लोग सड़क से हटे.
विरोध के बीच ले गयी पुलिस टीम
जाम कर रहे लोगों ने बताया है कि तीन जीपों पर सवार होकर पुलिस की विशेष टीम शुक्रवार की रात आलमगंज थाना क्षेत्र के पथरी घाट मुहल्ले से सफदर इमाम उर्फ मो मोनू, शहजाद, आमिर और मुस्ताक समेत पांच लड़कों को उठाया .
इस दरम्यान भी विरोध किया गया, लेकिन पुलिस जबरन उठा कर ले गयी. ऐसे में पकड़े गये युवकों की रिहाई की मांग को लेकर शनिवार की सुबह करीब नौ बजे काफी संख्या में लोग सड़क पर उतर आये व टायर फूंक यातायात बाधित कर दिया. जाम की सूचना पाकर मौके डीएसपी राजेश कुमार सुलतानगंज, आलमगंज व खाजेकलां की गश्ती दल को लेकर पहुंचे और करीब 11 बजे सड़क जाम हटवाया. इस दरम्यान परिजनों को पकड़े गये युवकों से मुलाकात भी करायी गयी. इसके बाद लोग सड़क पर से हटे. जाम की वजह से गायघाट से गांधी मैदान के बीच परिचालित होनेवाले ऑटो, बस व अन्य वाहनों का परिचालन बाधित रहा. इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.