सवा तीन करोड़ की संपत्ति खाक

पटना: राजधानी के बोरिंग रोड चौराहा स्थित पुष्पांजलि पैलेस में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गयी. निचले तल पर स्थित दो ब्रांडेड कंपनियों के शो रूम पूरी तरह गये, जबकि एक निजी बीमा कंपनी के दफ्तर को भी काफी नुकसान पहुंचा. अनुमान के मुताबिक, पांच लाख नकद सहित सवा तीन करोड़ का माल राख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2014 7:45 AM

पटना: राजधानी के बोरिंग रोड चौराहा स्थित पुष्पांजलि पैलेस में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गयी. निचले तल पर स्थित दो ब्रांडेड कंपनियों के शो रूम पूरी तरह गये, जबकि एक निजी बीमा कंपनी के दफ्तर को भी काफी नुकसान पहुंचा.

अनुमान के मुताबिक, पांच लाख नकद सहित सवा तीन करोड़ का माल राख हो गया. फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

शनिवार की सुबह 11.30 बजे मोंटे कालरे के शो रूम में शॉट सर्किट से आग लग गयी. जब तक काबू पाया जाता बगल की दुकान पपेट्स भी उसकी चपेट में आ गयी. प्रथम तल पर स्थित एचडीएफसी लाइफ भी चपेट में आ गयी. मोंटे कालरे के प्रोपराइटर ने फायर ब्रिगेड को फोन कर आग लगने की सूचना दी. 10 फायर ब्रिगेड व 23 फायर सीट लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन, दो घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद एसपी सिटी ने एयरपोर्ट से स्पेशल फायर की गाड़ी को मंगाने को कहा. आधे घंटे बाद स्पेशल फायर गाड़ी के साथ पांच अन्य गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

पपेट्स के प्रोपराइटर रेनू सिंघानिया के अनुसार, आग के कारण दुकान में रखा हुआ दो लाख नकद व 75 हजार का कपड़ा व फर्नीचर सहित एक करोड़ का नुकसान हुआ है. मोंटे कालरे के प्रोपराइटर आनंद कुमार के अनुसार उनकी दुकान में पिछले तीन दिनों की बिक्री का कैश तीन लाख रखा हुआ था. साथ ही दो करोड़ दस लाख के कपड़े व फर्नीचर जल कर राख हो गये. बीमा कंपनी एचडीएफसी एग्रो के निदेशक मनीष लालवानी के अनुसार 20 कंप्यूटर सेट, दस लैपटॉप, आइ पैड, कैश मशीन, फर्नीचर सहित एक करोड़ का सामान जला.

Next Article

Exit mobile version