लालू की सांसद बेटी मीसा भारती ने शेयर की खरीद-बिक्री से की काली कमाई : सुशील कुमार मोदी
पटना : वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने आज फिर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हमला किया. सुशील कुमार मोदी ने आज लालू की बड़ी बेटी व राज्यसभा सदस्य मीसा भारती पर कंपनी बनाकर गलत ढंग से काली कमाई करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा […]
पटना : वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने आज फिर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हमला किया. सुशील कुमार मोदी ने आज लालू की बड़ी बेटी व राज्यसभा सदस्य मीसा भारती पर कंपनी बनाकर गलत ढंग से काली कमाई करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के वारिसों में से एक मीसा भारती आज 50 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मीसा भारती ने एक लाख रुपये में कंपनी बनायी थी. इस कंपनी के 10 रुपये के शेयर 100 रुपये प्रति शेयर की दर से सुरेंद्र जैन व वीरेंद्र जैन ने खरीदे. उन्होंने कहा कि ऐसा चार कंपनियों ने किया और फिर उस शेयर को वापस दस रुपये की दर से मीसा भारती की कंपनी को बेच दिया. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इस तरह मीसा भारती ने अपनी कंपनी के शेयर पर 90 रुपये प्रति शेयर की दर से कमाई की. उन्हें 1.20 करोड़ रुपये चेक से मिला. उन्होंने सवाल उठाया कि कोई ऐसी कंपनी जिसकी हालत अच्छी नहीं हो कोई क्यों दस गुणा मूल्य पर उसके शेयर खरीदेगा और फिर वास्तविक मूल्य पर उसी को बेच देगा. उन्होंने कहा कि किसी को शेयर खरीदना होगा तो बड़ी कंपनियों के खरीदेगा जिससे उसे लाभ हो.
जब तक असमानता, नहीं कम होगी मानव तस्करी
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इस पैसे से बृजबासन में जमीन व फॉर्म हाउस खरीदे गये. उन्होंने कहा कि एक लाख रुपये लगा कर मीसा भारती ने 50 करोड़ रुपये से अधिक बनाये. उन्होंने आरोप लगाया कि जैन बंधु काला धन को सफेद करने में माहिर रहे हैं और 21 मार्च 2017 से जेल में बंद हैं.
सुशील कुमार माेदी ने कहा कि मीसा भारती जवाब दें. वे सामान्य सांसद नहीं हैं, वे लालू प्रसाद यादव की बेटी और उनके वारिसों में से एक हैं. उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति कंपनी के पते में अपने निजी आवास का पता देगा, लेकिन मीसा भारती ने मिसेल कंपनी के पते में लालू प्रसाद यादव के सरकारी बंगले का पता दिया और उनके रेलमंत्री रहते 48 लाख रुपये कर्ज कंपनी को मिला. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मीसा भारती की कंपनी का अधिकतर ट्रांजेक्शन लालू प्रसाद यादव के रेलमंत्री रहते हुए.