शिक्षिका के गले से उड़ायी चेन
पटना सिटी : रानीघाट मोहल्ले में शनिवार की दोपहर झपटमारों ने शिक्षिका के गले से सोने की चेन झपट ली. हालांकि, झपटमार की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. घटना के संबंध शिक्षिका विनिता वर्मा, जो राजेंद्र नगर रवींद्र बालिका इंटर कॉलेज में हिंदी की शिक्षिका हैं ने बताया कि वह ऑटो […]
पटना सिटी : रानीघाट मोहल्ले में शनिवार की दोपहर झपटमारों ने शिक्षिका के गले से सोने की चेन झपट ली. हालांकि, झपटमार की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. घटना के संबंध शिक्षिका विनिता वर्मा, जो राजेंद्र नगर रवींद्र बालिका इंटर कॉलेज में हिंदी की शिक्षिका हैं ने बताया कि वह ऑटो से महेंद्रू के समीप उतरीं और सब्जी खरीदते हुए घर आ रही थीं. वह घर से दस मीटर दूर थीं कि एक युवक ने पीछे से पीठ पर हाथ रखा, उन्होंने सोचा कोई परिचित होगा, इसके बाद वह उनके गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गया.
हालांकि, युवक की करतूत के बाद उन्होंने शोर मचाया और आसपास के लोग जुट गये. हालांकि, इसी बीच झपट मार के भागने की दिशा में कुछ लोग दौड़े भी, लेकिन पता नहीं चल सका. इसी बीच गश्ती पर निकली पुलिस दल पहुंचा और मामले में छानबीन आरंभ की.पीड़िता के अनुसार जिस समय यह घटना घटी, उस समय युवक मोबाइल पर बात कर रहा था.