38 दिन बीते, पर हर घर कचरा उठाने नहीं पहुंची एजेंसी
पटना : शहर के 55 वार्डों में हर घर कचरा उठाव की शुरुआत हुए एक माह से अधिक हो चुका है. बीते छह अप्रैल से इसकी शुरुआत हुई थी, कुल 38 दिन बीतने के बाद भी डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वार्ड के सभी डोर तक नहीं पहुंचा है. नगर निगम की ओर से दो बार पत्र […]
पटना : शहर के 55 वार्डों में हर घर कचरा उठाव की शुरुआत हुए एक माह से अधिक हो चुका है. बीते छह अप्रैल से इसकी शुरुआत हुई थी, कुल 38 दिन बीतने के बाद भी डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वार्ड के सभी डोर तक नहीं पहुंचा है.
नगर निगम की ओर से दो बार पत्र लिखने के बाद भी एजेंसी अपना काम पूर्ण रूप से नहीं कर पा रही है. इसके अलावा किसी एक वार्ड के भी सभी घरों से एजेंसी को कचरा नहीं मिल पा रहा है. एजेंसी के सफाई कर्मियों के पास छोटा ठेला व छोटे डस्टबीन हैं, जो जल्दी भर जाते हैं. अत: सफाईकर्मी जिन इलाकों में जाते हैं, उन इलाकों के सभी घरों से भी कचरा कलेक्ट नहीं कर पाते. इसी कारण परेशानी आ रही है.
संसाधन व मैनपावर कम
नूतन राजधानी अंचल में पथ्या व कंकड़बाग में निश्का एजेंसी काम कर रही है. हर घर से कचरा लेने के बाद नगर निगम के विभिन्न कचरा प्वाइंटों पर कचरा को डंप करने की जिम्मेवारी दी गयी है. इतने दिन बीतने के बाद भी अभी तक एजेंसी के पास संसाधन व मैनपावर दोनों की कमी है. कचरा उठाव की शुरुआत के बाद संसाधन बढ़ाये गये हैं, मगर संसाधन अब भी जरूरत से काफी कम हैं.
पथ्या : कुल वार्ड 32
संख्या : ठेला -238, मजदूर – 400
चािहए : ठेला -400, मजदूर – 600
निश्का : कुल वार्ड 23
संख्या : ठेला-340, मजदूर-500
चािहए : ठेला-500, मजदूर – 700
नगर निगम ने नहीं दिया ऑटो टीपर
निविदा शर्त के अनुसार नगर निगम को एजेंसी को ऑटो टीपर मुहैया कराना था. एजेंसी को अगर ऑटो टीपर की आपूर्ति की जाती, तो हर घर से कचरा उठाव करने से लेकर कचरा प्वाइंट तक कचरा डंप करने में सुविधा होती. इससे एजेंसी से सफाई कर्मी अधिक-से-अधिक घरों तक जाते और कचरे का उठाव करते.
मगर अभी तक नगर निगम की ओर से ऑटो टीपर की आपूर्ति एजेंसी को नहीं दी है. इस कारण से भी डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन पूरा नहीं हो पा रहा है. यही कारण है कि नगर निगम हर घर से कचरा उठाव के लिए एजेंसी पर दबाव नहीं बना पा रहा है.
अपार्टमेंट में समस्या
डोर-टू-डोर कचरा उठाव में सबसे अधिक समस्या शहर के अपार्टमेंट के फ्लैटों से हो रही है. एजेंसी के लोग अपार्टमेंट में कचरा उठाव के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. लोगों की शिकायत है कि अपार्टमेंट के नीचे से ही सफाईकर्मी सीटी बजा कर निकल जाते हैं और जहां अपार्टमेंट के भीतर आकर कचरा कलेक्ट करने के लिए कहा जाता है, तो मना कर देते हैं.
दिये कार्रवाई के निर्देश
डोर-टू-डोर कचरा उठाव को लेकर निगम मुख्यालय स्तर से अंचल कार्यालय को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. अपर नगर आयुक्त (सफाई) विनय कुमार मंडल बताते हैं कि लोगों से मौखिक रूप से शिकायत मिलने के बाद अब तक दो बार बांकीपुर, कंकड़बाग व नूतन राजधानी अंचल को एजेंसी पर कार्रवाई करने का लिखित आदेश दिया गया है.
समिति ने दिया था निर्देश
सशक्त स्थायी समिति की बैठक में मेयर अफजल इमाम की अध्यक्षता वाली समिति ने निर्देश दिया था कि अगर किसी भी वार्ड के पांच फीसदी घरों से कचरा उठाव नहीं किया जाता, तो एजेंसी पर जुर्माना लगाया जायेगा.
इनको बनाया है आदर्श
नूतन राजधानी अंचल के चार वार्ड आदर्श वार्ड के रूप में बन रहे हैं. पथ्या के आरके रंजन बताते हैं कि एजेंसी वार्ड दो, तीन, चार व 11 के हर घर से कचरा उठाव के लक्ष्य पर काम कर रही है. वहीं निश्का एजेंसी ने किसी वार्ड को आदर्श वार्ड नहीं बनाया है, लेकिन एजेंसी के संजय कुमार का कहना है कि बांकीपुर अंचल में कचरा उठाव की स्थिति बेहतर है.