जीएसटी के लिए होना होगा सबको तैयार
पटना : एक जुलाई को पूरे भारत में एक साथ जीएसटी लागू हो जायेगा. इससे बिहार का रेवेन्यू की बढ़ेगा. व्यापारियों को चाहिए कि जीएसटी के लिए वह पूरी तरह से तैयार हो जाएं, ताकि उनके कारोबार में फायदा हो. यह कहना है जीएसटी नेटवर्क के असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट प्रवीण कुमार का. जीएसटी को लेकर […]
पटना : एक जुलाई को पूरे भारत में एक साथ जीएसटी लागू हो जायेगा. इससे बिहार का रेवेन्यू की बढ़ेगा. व्यापारियों को चाहिए कि जीएसटी के लिए वह पूरी तरह से तैयार हो जाएं, ताकि उनके कारोबार में फायदा हो.
यह कहना है जीएसटी नेटवर्क के असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट प्रवीण कुमार का. जीएसटी को लेकर बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें दिल्ली से आये प्रवीण कुमार ने कहा कि जीएसटी नेटवर्क में एक साथ 70 लाख लोग अपने बिलों को अपलोड करेंगे. उन्होंने जीएसटीपी 1, टू ए, जीएसटीपी टू के सॉफ्टवेयर के बारे में बताया.
उन्होंने कहा कि कारोबारियों को यह समझाना है कि उनके सामान पर किस दर से कर लगेगा. वहीं चेंबर के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी प्रणाली के बारे में छोटे एवं मध्यम कारोबारियों में जागरूकता भी जरूरी है. क्योंकि जीएसटी में त्वरित गति के साथ चीजें अपलोड होंगी अथवा नहीं होंगी. छोटे व्यापारी इसका इस्तेमाल किस प्रकार करेंगे, आदि के बारे में जागरूक होना जरूरी है.