जदयू विधि प्रकोष्ठ ने लिया दहेज उन्मूलन का संकल्प

पटना : प्रदेश जदयू विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश राज्यकारिणी, जिलाध्यक्ष, पटना उच्च न्यायालय इकाई व ट्रिब्यूनल इकाई की संयुक्त बैठक प्रदेश पार्टी कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष प्रसाद सिंह ने और मंच का संचालन प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव अंजुम आरा ने किया. बैठक में पार्टी का विस्तार करने, अधिवक्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2017 6:41 AM
पटना : प्रदेश जदयू विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश राज्यकारिणी, जिलाध्यक्ष, पटना उच्च न्यायालय इकाई व ट्रिब्यूनल इकाई की संयुक्त बैठक प्रदेश पार्टी कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष प्रसाद सिंह ने और मंच का संचालन प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव अंजुम आरा ने किया. बैठक में पार्टी का विस्तार करने, अधिवक्ताओं को पार्टी से जोड़ने और शराबबंदी और दहेज उन्मूलन पर चर्चा की गयी.
साथ ही साथ प्रकोष्ठ के नव मनोनित पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र भी सौंपा गया. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम शराबबंदी और दहेज उन्मूलन पर जागरूकता अभियान चलाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करना है.
इससे बिहार में एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके. वहीं, प्रदेश महासचिव डॉ नवीन कुमार आर्य ने कहा कि पार्टी द्वारा चलाया जा रहा सदस्यता अभियान अनवरत चल रही है. पार्टी का लक्ष्य है प्रत्येक पंचायत में कम से कम 25 सक्रिय सदस्य बनाए, जिसे हमने प्राप्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version