11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीट सेंटिंग मामला : सीबीआइ को मिल सकता है जांच का जिम्मा

नीट मामले में जयपुर में पकड़े गये चार बिहारी छात्रों की कुंडली पटना पुलिस ने जयपुर पुलिस को भेजी पटना : नीट में सेंटिंग मामले की जांच सीबीआइ से करायी जा सकती है. पुलिस का मानना है कि जिस तरह से चलती गाड़ी में बॉक्स को टेंपर कर पेपर के फोटो लेने का प्रयास पटना […]

नीट मामले में जयपुर में पकड़े गये चार बिहारी छात्रों की कुंडली पटना पुलिस ने जयपुर पुलिस को भेजी
पटना : नीट में सेंटिंग मामले की जांच सीबीआइ से करायी जा सकती है. पुलिस का मानना है कि जिस तरह से चलती गाड़ी में बॉक्स को टेंपर कर पेपर के फोटो लेने का प्रयास पटना में हुआ, ठीक उसी तरह से दूसरे राज्यों में किया जा सकता है.
अब दूसरे राज्यों में भी बॉक्स के टेंपर किये जाने की पुष्टि होती है, तो पेपर लीक होने की आशंका बढ़ जायेगी और इसकी जांच सीबीआइ के हाथों में जा सकती है. वहीं यह मामला पांच राज्यों से जुड़ता दिख रहा है. बिहार और राजस्थान में हुई गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस का शक दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल को लेकर भी है. सभी जगह पटना पुलिस ने संपर्क किया है.
मुख्य रूप से इस बात की पड़ताल की जा रही है कि दूसरे राज्यों के परीक्षा केंद्रों पर जो पेपरवाले बॉक्स ले जाये गये थे, उनसे टेंपरिंग हुई है या नहीं. शक इस वजह से गहरा गया है, क्योंकि पटना में एक बॉक्स की जांच पुलिस कर रही है. बॉक्स से टेंपरिंग के निशान मिले हैं.
हालांकि टेंपरिंग की जांच एक्सपर्ट से होनी बाकी है. पुलिस ने इसकी जांच के लिए सीबीएसइ से परमिशन ले ली है. सोमवार को इस बॉक्स को एफएसएल को जांच के लिए भेजा जायेगा.
जयपुर पुलिस को भेजी गयी चार बिहारी छात्रों की कुंडली
राजस्थान के जयपुर में सात मई को नीट परीक्षा का पेपर लीक कराने के आरोप में पकड़े गये आठ छात्रों में से चार बिहार के हैं. जयपुर पुलिस ने पटना पुलिस से उनका पूरा डिटेल मांगा था. यहां से चारों छात्रों की कुंडली जयपुर भेज दी गयी है.
पुलिस पटना और जयपुर में पकड़े गये सेटराें का आपसी कनेक्शन तलाश रही है. शक है कि पेपर लीक का सरगना नालंदा का संजीव गुरु ही है. सभी जगह एक ही तरह से पेपर लीक कराने के प्रयास हुए हैं.
सर्विलांस पर रखे गये हैं कई संदिग्ध मोबाइल नंबर
पटना : पुलिस का तकनीकी अनुसंधान बड़ा खुलासा कर सकता है. पुलिस को कुछ संदिग्ध लोगों के नंबर हाथ लगे हैं. इनकी पड़ताल की जा रही है. इन मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर रखा गया है. इनकी गतिविधियों पर पुलिस की नजर है. पुलिस ने कुछ लोगों को चिह्नित भी किया है, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें