VIDEO : प्रभात खबर का हास्य कवि सम्मेलन, शृंगार और वीर रस की कविताओं से सजी महफिल
पटना : बिहार की राजधानी पटना में हजारों श्रोताओं के लिए यह एक यादगार शाम थी. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शनिवार शाम प्रभात खबर की ओर से आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में देर रात तक श्रोता ठहाके लगाते रहे. इस सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय स्तर के छह हास्य कवियों अशोक सुंदरानी (सतना, एमपी), पद्मिनी शर्मा (दिल्ली,) […]
पटना : बिहार की राजधानी पटना में हजारों श्रोताओं के लिए यह एक यादगार शाम थी. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शनिवार शाम प्रभात खबर की ओर से आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में देर रात तक श्रोता ठहाके लगाते रहे. इस सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय स्तर के छह हास्य कवियों अशोक सुंदरानी (सतना, एमपी), पद्मिनी शर्मा (दिल्ली,) राजेंद्र पंडित (लखनऊ), अशोक चारण (जयपुर), निडर जौनपुरी (यूपी) और दिनेश बाबरा (मुंबई) ने काव्य पाठ से लोगों को जमकर हंसाया.
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पटना विवि के कुलपति प्रो रासबिहारी प्रसाद सिंह ने कहा कि हास्य कविता से हम कुछ क्षण के लिए सभी तनावों को भूल जाते हैं. इस अवसर पर प्रभात खबर के एडिटोरियल हेड बिहार राजेंद्र तिवारी ने कहा कि हंसना हर बीमारी का इलाज है. शरीर में, दिमाग में, परिवार में, समाज में आज हर जगह तनाव है. ऐसे में थोड़ा समय हास्य के साथ गुजारें तो जीवन बेहतर होगा. बिजनेस हेड बिहार पुनीत खंडेलिया ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया.
पद्मिनी शर्मा के द्वारा सरस्वती वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम में अशोक सुंदरानी के मंच पर आने के साथ ही रौनक आ गयी. उनके ‘ जूते का दर्द ‘ शीर्षक कविता के दौरान श्राेताओं के खूब कहकहे लगे. उसके बाद पद्यमिनी शर्मा के शृंगार और हास्य रस मिश्रित कविताओं को श्राेताओं ने भरपूर पसंद किया. उत्तर प्रदेश से आये कवि राजेंद्र पंडित और निडर जौनपुरी ने अपनी अनोखी प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को इतना हंसाया कि उनके पेट पर बल पड़ने लगा.
अशोक चारण के वीर रस की कविताओं को भी दर्शकों ने पसंद किया और तालियों से लगातार उनका हौसला बढ़ाये रखा. मंच संचालन के साथ साथ दिनेश बावरा का काव्य पाठ भी बहुत मंजा हुआ था, जिसने श्रोताओं को लगातार गुदगुदाये रखा. कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि, भाग लेने वाले कवियों और प्रायोजक कंपनियों के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम के दौरान पूरा श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल भरा था और दर्शकों के ठहाके लगातार गूंजते रहे.