Loading election data...

थानेदार की करतूत पर भड़के लालू, बक्सर एसपी को किया फोन, लगायी क्लास

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रविवारको अपने खास अंदाज में बक्सर के एसपीकीक्लास लगाते दिखे. दरअसल, लालूयादव के आवास पर बक्सर से कुछ फरियादी आये थे. इस दौरान लोगों ने वहां से भी बक्सर के थानेदार को फोन लगाया, लेकिन थानेदार ने फोन पर शिकायत सुनने की बजाय जमकर हड़काया.इसबात की जानकारी राजद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2017 12:02 PM

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रविवारको अपने खास अंदाज में बक्सर के एसपीकीक्लास लगाते दिखे. दरअसल, लालूयादव के आवास पर बक्सर से कुछ फरियादी आये थे. इस दौरान लोगों ने वहां से भी बक्सर के थानेदार को फोन लगाया, लेकिन थानेदार ने फोन पर शिकायत सुनने की बजाय जमकर हड़काया.इसबात की जानकारी राजद सुप्रीमो तक पहुंची तो उन्होंने तमाम फरियादियों को अपने आवास के अंदर बुलाया.

लालू प्रसाद यादव नेएकस्थानीय समाचार चैनलके कैमरे के सामने ही पहले बक्सर जिले के धनसोई थानाध्यक्ष और फिर वहां के एसपी को फोन लगाया और उनको हड़काते हुए कहा कि उनके थानेदार की करतूत रिकॉर्ड हो गयी है और ऐसे में थानेदार पर कार्रवाई होनी जरूरी है.

लालू परिवार के भ्रष्टाचार की जांच कराये राज्य सरकार : मोदी

अपने अंदाज में लालू ने धनसोई थानेदार को फोन लगाकर कहा कि आप थानेदार हैं और पॉलिटिक्स के बारे में आपको बोलना शोभा नहीं देता. इसके बाद लालू ने बक्सर के डीएम से भी बात की. उन्होंने बक्सर के एसपी से अपने अंदाज में संबंधित मामले में कार्रवाई करने को कहा और पूछा कि कौन दफा लगाये हो.

Next Article

Exit mobile version