बोरिंग रोड व बोरिंग कैनाल रोड में आज से हटाया जायेगा अतिक्रमण
पटना : प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर के निर्देश पर आज से यानी 15 से 18 मई तक बोरिंग रोड और बोरिंग कैनाल रोड में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जायेगा. अभियान में नो पार्किंग में लगी गाड़ियां व गलत ढंग से सरकारी जगहों और पार्किंग की जगहों पर लगाये गये ठेले व सड़क पर लगाये […]
पटना : प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर के निर्देश पर आज से यानी 15 से 18 मई तक बोरिंग रोड और बोरिंग कैनाल रोड में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जायेगा. अभियान में नो पार्किंग में लगी गाड़ियां व गलत ढंग से सरकारी जगहों और पार्किंग की जगहों पर लगाये गये ठेले व सड़क पर लगाये गये दुकानों को हटाया जायेगा. अभियान के तहत खाली कराये गये जगहों पर दोबारा से अतिक्रमण नहीं हो, इसको लेकर भी थानों को निर्देश दिया जायेगा. क्योंकि, पूर्व में भी दुकानों को हटाया गया था. लेकिन, उन जगहों पर दोबारा से अतिक्रमण हो गया था.