बैंकों को पर्याप्त नकदी उपलब्ध करे रिजर्व बैंक

पटना : बैंकों में नकदी की अपर्याप्त आपूर्ति के कारण लोगों को एटीएम और खातों से पैसे निकालने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष डाॅ कुमार अरविंद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक से आग्रह किया है कि सार्वजनिक क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 8:04 AM
पटना : बैंकों में नकदी की अपर्याप्त आपूर्ति के कारण लोगों को एटीएम और खातों से पैसे निकालने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष डाॅ कुमार अरविंद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक से आग्रह किया है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को पर्याप्त मात्रा में नकदी उपलब्ध करायी जाये, ताकि ग्राहकों और बैंककर्मियों को बिना वजह परेशान न होना पड़े.
उन्होंने बताया कि सीमित मात्रा में ही निकासी की व्यवस्था संभव हो पा रही है. इसके कारण पिछले कई दिनों से बैंककर्मियाें व ग्राहकों के बीच वाद-विवाद होना सामान्य बात हो गयी है. उन्होंने बताया कि शाखाओं में कैश की किल्लत के साथ प्रदेश में एटीएम की व्यवस्था भी बेपटरी हो गयी है. उन्होंने कहा कि अगर रिजर्व बैंक तत्काल कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो संघ को टकराव का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version