फोकानिया और मौलवी की परीक्षाएं आज से

पटना : मदरसा बोर्ड के फोकानिया और मौलवी की परीक्षा सोमवार से शुरू होगी. बिहार राज्य मदरसा बोर्ड की आेर से इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसमें एक लाख 32 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. फोकानिया में 81 हजार और मौलवी में 51 हजार परीक्षार्थी हैं. पिछले साल की तुलना में इस बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 8:05 AM
पटना : मदरसा बोर्ड के फोकानिया और मौलवी की परीक्षा सोमवार से शुरू होगी. बिहार राज्य मदरसा बोर्ड की आेर से इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसमें एक लाख 32 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. फोकानिया में 81 हजार और मौलवी में 51 हजार परीक्षार्थी हैं. पिछले साल की तुलना में इस बार 20 हजार परीक्षार्थी अधिक हैं. परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 278 केंद्र बनाये गये हैं.
पटना में चार केंद्र पर परीक्षा ली जायेगी. इसमें राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर, मिलर हाइस्कूल, पटना हाइस्कूल और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर में केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा 25मई तक चलेगी. हर दिन सुबह की पाली में फोकानिया और दूसरीपाली में मौलवी की परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा का समय 8.45 से 12 बजे आैर 1.45 से पांच बजे शाम तक है. इस बार फोकानिया और मौलवी की परीक्षा जिलाधिकारी के संरक्षण में ली जायेगी. जिलाधिकारी के संरक्षण में बोर्ड ने प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका भेजा है. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. बोर्ड सचिव मो जाहिद हुसैन ने बताया कि परीक्षा के लिए इस बार प्रश्नपत्र बैंकों में भेज दिया गया है. जिलाधिकारी के संरक्षण में ही पूरी परीक्षा ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version