गार्डिनर अस्पताल में मॉडल आइसीयू का खाका हुआ तैयार

पटना : गार्डिनर रोड अस्पताल में भी अब मरीजों को आइसीयू की सुविधा मिलेगी. छह बेडों के बनाये जाने वाले आइसीयू को मॉडल बनाया जायेगा. इसके लिए हेल्थ अधिकारियों ने बजट का लेखा-जोखा तैयार कर लिया है. जल्द ही सामान की खरीदारी करने की योजना बनायी जा रही है. अस्पताल अधिकारियों का कहना है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 8:05 AM
पटना : गार्डिनर रोड अस्पताल में भी अब मरीजों को आइसीयू की सुविधा मिलेगी. छह बेडों के बनाये जाने वाले आइसीयू को मॉडल बनाया जायेगा. इसके लिए हेल्थ अधिकारियों ने बजट का लेखा-जोखा तैयार कर लिया है. जल्द ही सामान की खरीदारी करने की योजना बनायी जा रही है.
अस्पताल अधिकारियों का कहना है कि हॉस्पिटल में आइसीयू सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर लगातार उच्च अधिकारी जानकारी ले रहे हैं.
सात मंजिला भवन में होगा आइसीयू : आइसीयू के लिए अस्पताल प्रशासन ने दो साल पहले ही प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेज था. विभाग के प्रधान सचिव ने प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना निगम को भेज दिया था. इस साल के अंत तक अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित आइसीयू का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा. यहां सात मंजिल की बिल्डिंग बनाने पर मुहर लग गयी है. तीसरे फ्लोर में आइसीयू को रखा गया है. बाकी में मरीजों के भरती होने व ओपीडी के लिए जगह तय की गयी है.
रेफर किये जाते हैं गंभीर मरीज : न्यू गार्डिनर अस्पताल में दिन के अलावा रात में भी बड़ी संख्या में गंभीर मरीज यहां पहुंचते हैं, जिन्हें आइसीयू की जरूरत होती है. लेकिन, व्यवस्था नहीं होने के कारण पीएमसीएच या फिर आइजीआइएमएस उन्हें रेफर कर दिया जाता है.
जबकि, पीएमसीएच व आइजीआइएमएस का आइसीयू पहले से ही भरा रहता है. ऐसे में मरीजों को वहां काफी परेशानी होती है. कई बार तो मरीज बेड फूल होने के चलते निजी अस्पताल की ओर रुख कर जाते हैं, जिस कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version