डॉ अजय आलोक बने जदयू के प्रदेश प्रवक्ता

पटना : डॉ अजय आलोक को फिर से जदयू का प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने उन्हें रविवार को पार्टी का प्रवक्ता बनाया. वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि डॉ अजय आलोक सक्षम व्यक्ति हैं. ये पार्टी की नीतियों को लेकर बखूबी अपनी बातें कहते थे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 8:06 AM
पटना : डॉ अजय आलोक को फिर से जदयू का प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने उन्हें रविवार को पार्टी का प्रवक्ता बनाया. वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि डॉ अजय आलोक सक्षम व्यक्ति हैं. ये पार्टी की नीतियों को लेकर बखूबी अपनी बातें कहते थे और आगे भी कहेंगे. पार्टी को इन पर पहले भी भरोसा था और अभी भी है.
ये पार्टी की नीतियों के आधार पर विरोधियों को उचित जवाब भी देंगे. फिर से प्रदेश प्रवक्ता बनाये जाने पर डॉ अजय आलोक ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने फिर से मौका दिया है, उस पर खरा उतरूंगा. अब तक छुट्टी पर था और अब काम पर लौट आया हूं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार अच्छा काम कर रही है. पार्टी के सिद्धांतों पर चलते हुए वे तथ्यों व तर्कों के साथ जवाब देंगे.

Next Article

Exit mobile version