मोदी को नहीं आते एक्ट टैक्ट और फैक्ट : संजय सिंह

पटना : दयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी 40 दिन से मीडिया के सामने बक-बक कर रहे हैं, लेकिन इनके हाथ अबतक कुछ नहीं आया. सुशील मोदी को एक्ट-टैक्ट-फैक्ट तीनों ही नहीं आते हैं. ये पूरी तरह से फेल नेता हैं. कानून ये अपने हिसाब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 8:17 AM
पटना : दयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी 40 दिन से मीडिया के सामने बक-बक कर रहे हैं, लेकिन इनके हाथ अबतक कुछ नहीं आया. सुशील मोदी को एक्ट-टैक्ट-फैक्ट तीनों ही नहीं आते हैं. ये पूरी तरह से फेल नेता हैं. कानून ये अपने हिसाब से सोचते हैं, तो ये एक्ट नहीं जानते हैं. राजनीति की अपनी रणनीति होती है तो ये टैक्ट भी नहीं जानते हैं और ये फैक्ट तो कुछ जानते ही नहीं है.
चार अप्रैल से सुशील मोदी लगातार आरोप दर आरोप लगा रहे हैं, लेकिन एक ही जैसी बात बोल रहे हैं. उनकी बातों में एक भी नयी बात नहीं है. अपने ही बयानों को उलट फेर कर बयान जारी करते है. कभी नीचे की बातों को ऊपर तो कभी ऊपर के शब्दों को नीचे करके अपने बयान जारी कर दे रहे हैं. बस इसलिए कि अखबार में जगह मिल जाये.
सुशील मोदी को छपास रोग है और अपना नाम और अपना फोटो छपवाने के लिए उलूल-जुलूल बयान देकर अपने आप को स्थापित करना चाह रहे हैं. सुशील मोदी इस तरह के लाख बयान दें, लेकिन उनके साथ उनकी पार्टी के लोग ही नहीं है तो फिर बिहार की जनता ने तो उनको नकार ही दिया है. उन्होंने कहा कि 40 दिन में सुशील मोदी को किसी का साथ नहीं मिला. न ही उनकी पार्टी का और न उनकी केंद्र सरकार का. किसी ने ये नहीं कहा कि सुशील मोदी ने अब तक जो बोला है वो सही है. सबने सुशील मोदी से किनारा कर लिया. यहां से लेकर दिल्ली तक किसी ने सुशील मोदी का साथ नहीं दिया.
भाजपा नेता सुशील मोदी को याद होना चाहिए वो 2008 का दिन, जिस दिन भाजपा उन पर गाज गिराने वाली थी. उन्हें तो नीतीश कुमार का अहसान मानना चाहिए कि उन्होंने अंगद की तरह अपने पैर को जमा दिया और भाजपा नेतृत्व को अपना फैसला वापस लेना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version