पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव आज मीडिया के सवालों पर भड़क गये. उनके परिवार पर भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा लगाये जाने वाले भ्रष्टाचार संबंधी आरोप से जुड़े सवाल पर तेजस्वी नेपूछा कि अापलोगों में उनसे सुशील मोदी से सवाल पूछने का साहस है, हिम्मत है? तेजस्वी यादव ने कहा कि वे अपने ऊपर लगे आरोपों की ही पहले जांच करवा लें.
तेजस्वी यादव ने मीडिया कर्मियों से कहा कि आपलोग सुशील कुमार मोदी से सवाल नहीं पूछते हैं. उन्होंने कहा कि वे जो आरोप हमलोगों पर लगाते हैं उन्हें सच मान लिया जाता है और हम जो उन पर अारोप लगाते हैं उससे जुड़े सवाल भी आपलोग उनसे नहीं पूछते हैं. उन्होंने कहा कि आपलोगों में हिम्मत नहीं है उन लोगों से सवाल पूछने की.
लालू परिवार की बेनामी संपत्ति पर बोले नीतीश, किसी के पास तथ्य है तो कानून का सहारा ले
तेजस्वी यादव ने कहा कि सुशीलकुमार मोदी पर जो आरोप लगे हैं वे उसकी जांच करा लें. उन्होंने कहा कि आप लोग उनसे सवाल नहीं पूछते हैं. मालूम हो कि बीते एक महीने से सुशील कुमार मोदी लालू यादव के मंत्री बेटों तेजस्वी यादव व तेजप्रताप यादव एवं राज्यसभा सांसद बेटी मीसा भारती पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं और गलत तरीके से संपत्ति अर्जित करने की बात कह रहे हैं. जवाबी हमले में राजद के प्रवक्ता मनोज झा ने भी सुशील कुमार मोदी व उनके कुछ रिश्तेदारों पर सिलसिलेवार आरोप लगाये.