लालू परिवार की बेनामी सम्पति के खिलाफ कार्रवाई के बजाय बचाव में दिखे सीएम नीतीश : सुशील मोदी

पटना: बिहार भाजपाकेवरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है.सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने आखिर 40 दिनों के बादराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जमीनएवंमिट्टी घोटाले पर अपनीचुप्पीतो तोड़ दी है, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है. भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 4:37 PM

पटना: बिहार भाजपाकेवरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है.सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने आखिर 40 दिनों के बादराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जमीनएवंमिट्टी घोटाले पर अपनीचुप्पीतो तोड़ दी है, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है. भाजपा नेता ने कहा, नीतीश बताएं कि वे इन मामलों पर कार्रवाई कब करेंगे.

भाजपा नेता सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि नीतीश ने अपने दो मंत्रियों लालू पुत्रों तेजस्वी और तेजप्रताप यादव पर लगे अपराधों पर क्यों नहीं कार्रवाई करते. अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि नीतीश कुमार जमीन और मिट्टी घोटाले के आरोप में एफआइआर दर्ज कर तेजस्वी और तेजप्रताप की गिरफ्तारी क्यों नहीं करा रहे. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि नीतीश कुमार उनपर कार्रवाई नहीं करेंगे, क्योंकि उन्हें डर है कि उनकी सरकार खतरे में पड़ जाएगी.

लालू परिवार की बेनामी संपत्ति पर बोले नीतीश, किसी के पास तथ्य है तो कानून का सहारा ले

सुशील मोदी ने आगे पूछा कि कैसे बिना वन विभाग के मंजूरी के ही 750 करोड़ का मॉल बनाने का आदेश दे दिया गया. नीतीश ने तेज प्रताप और तेजस्वी को औरंगाबाद सहित अन्य बेनामी संपत्ति को क्यों नहीं खारिज कर दिया. भाजपा नेता ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि जब मीडिया एेसे लोगों को बेनकाब करती है तो कहा जाता है कि मीडिया बिकी हुई है. उन्होंने सवाल करते हुए आगे लिखा है कि नीतीश जी ने पटना चिड़ियाघर में इस्तेमाल की जाने वाली लालू की मॉल की जमीन की जांच के लिए पार्टी समिति का गठन क्यों नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version