विवाहिता के साथ ससुरालवालों ने की मारपीट, नाक टूटी, प्राथमिकी
पटना : दहेज को लेकर एक विवाहिता को उसके पति व सास-श्वसुर ने मारपीट की. इसमें उसकी नाक टूट गयी है.यह घटना लखीसराय स्थित उसके ससुराल में घटित हुई. वह अपने हाथीदह स्थित मायके पहुंची और फिर पटना के महिला थाना में पति व सास-श्वसुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व मारपीट का मामला दर्ज करा […]
पटना : दहेज को लेकर एक विवाहिता को उसके पति व सास-श्वसुर ने मारपीट की. इसमें उसकी नाक टूट गयी है.यह घटना लखीसराय स्थित उसके ससुराल में घटित हुई. वह अपने हाथीदह स्थित मायके पहुंची और फिर पटना के महिला थाना में पति व सास-श्वसुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व मारपीट का मामला दर्ज करा दिया. विवाहिता का यहां तक आरोप में है कि उन लोगों ने हाथ में कील भी ठोक कर हत्या का प्रयास किया था. इसके बाद वह वहां से वापस मायके चली आयी.