पीने-पिलाने में दोबारा पकड़ाये, तो तड़ीपार
शराबबंदी. कार्रवाई को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त ने दिये निर्देश पटना : जिन जिलों से दोबारा एक ही व्यक्ति के शराब पीने व पिलाने के मामले पकड़ में आ रहे हैं. वहां के पुलिस अधीक्षक एक सप्ताह में सीसीए के तहत कम-से-कम 10-20 ऐसे लोगों की सूची डीएम को भेजें. डीएम उस […]
शराबबंदी. कार्रवाई को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त ने दिये निर्देश
पटना : जिन जिलों से दोबारा एक ही व्यक्ति के शराब पीने व पिलाने के मामले पकड़ में आ रहे हैं. वहां के पुलिस अधीक्षक एक सप्ताह में सीसीए के तहत कम-से-कम 10-20 ऐसे लोगों की सूची डीएम को भेजें. डीएम उस सूची में वर्णित व्यक्तियों पर सीसीए लगा कर उसे तड़ीपार करें.
ये बातें सोमवार को शराबबंदी को लेकर की गयी कार्रवाई की समीक्षा बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर व पुलिस महानिरीक्षक नैयर हसनैन खां ने कहीं. समीक्षा बैठक में पटना प्रमंडल के जिलों के डीएम व एसपी की आेर से हाल के दिनों में शराबबंदी को लेकर की गयी
छापेमारी, गिरफ्तारी, शराब की जब्ती, वाहन, भूमि, मकान के अधिहरण के संबंध में जानकारी दी गयी. बैठक में राजेश कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, केंद्रीय क्षेत्र पटना, मो रहमान, पुलिस उप महानिरीक्षक, शाहाबाद क्षेत्र, पटना प्रमंडल के सभी जिलों के डीएम, एसपी मौजूद थे.
पटना प्रमंडल के अंतर्गत सभी जिलों में पुलिस अधीक्षक की निगरानी में लंबित न्यायालीय वादों के अनुश्रवण के लिए एक सेल का गठन किया जाये, जिसमें वरीय उपसमाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा उत्पाद विभाग के प्रतिनिधि रहेंगे. सेल का दायित्व होगा कि शराबबंदी से संबंधित सभी मामलों की निगरानी के साथ-साथ दोबारा पकड़े गये लोगों की पहचान करें, ताकि ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सकें.
आयुक्त की ओर से नालंदा के डीएम तथा पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि वे मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम का सख्ती से अनुपालन करें. दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करें. नियमित अंतराल में बैठक करते हुए की गयी कार्रवाई की समीक्षा करें और भविष्य में की जानेवाली कार्रवाई के संबंध में एक्शन प्लान बनायें.
अल्कोहल ब्रेथ एनलाइजर की उपलब्धता कम रहने के कारण सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वह आवश्यकतानुसार ब्रेथ एनलाइजर खरीदने के लिए आयुक्त कार्यालय में अधियाचना दें, ताकि उन्हें राशि उपलब्ध करा कर दी जाये.
जिलों से प्राप्त सूचना के आलोक में आयुक्त द्वारा क्षेत्रीय अपर निदेशक, स्वास्थ्य को निर्देश दिया गया कि वह पटना प्रमंडल अंतर्गत सभी जिलों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सदर अस्पताल तक के सभी स्तर के अस्पतालों में शराबबंदी अभियान के तहत पकड़े गये लोगों के ब्लड टेस्ट करायें.
पटना प्रमंडल के तीन प्रमुख मेडिकल कॉलेज पीएमसीएच, एनएमसीएच तथा पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भी अभियान के तहत पकड़े गये लोगों के ब्लड टेस्ट की व्यवस्था की जाये.
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ चिकित्सक अभियान के तहत पकड़े गये लोगों का रिपोर्ट सही प्रकार से नहीं लिखते हैं या उसे समय पर नहीं उपलब्ध करा पाते हैं. इस कारण गिरफ्तार व्यक्तियों को जमानत मिल जाती है. निर्देश दिया गया कि शराबबंदी अभियान के तहत अस्पतालों में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों की भी अहम भूमिका देखते हुए उन्हें जागरूक करें, ताकि वह अभियान में अपना भरपूर सहयोग दें.
पटना : पटना पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत रविवार रात से लेकर सोमवार की देर शाम तक शराब के खिलाफ अभियान चलाया. इसके तहत पटना जिला के 25 थाना क्षेत्रों से 73 व्यक्ति व विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 168 लीटर देशी शराब व 125 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है. इसके साथ ही एक कार, चार बाइक, एक स्कूटी व 12 खाली बोतल भी बरामद की गयी है.
जक्कनपुर पुलिस ने 350 बोतल शराब बरामद की : जक्कनपुर पुलिस ने रविवार की रात जयप्रकाश नगर के जगदेव नगर में राकेश गुप्ता के मकान में किरायेदार संजय चौधरी के फ्लैट में छापेमारी की और वहां से 350 बोतल विदेशी शराब बरामद कर ली.