वाहनों के जुर्माने की रसीद थाना पुलिस भी काटेगी

एसएसपी ने परिवहन विभाग को लिखा पत्र, अधिकार देने को कहा पटना : यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से अब थाना पुलिस भी जुर्माना वसूल करेगी. इसके लिए एसएसपी मनु महाराज ने परिवहन विभाग को पत्र लिखा है और थाना पुलिस को भी शक्ति प्रदान करने को कहा है. फिलहाल यह शक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 6:57 AM
एसएसपी ने परिवहन विभाग को लिखा पत्र, अधिकार देने को कहा
पटना : यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से अब थाना पुलिस भी जुर्माना वसूल करेगी. इसके लिए एसएसपी मनु महाराज ने परिवहन विभाग को पत्र लिखा है और थाना पुलिस को भी शक्ति प्रदान करने को कहा है. फिलहाल यह शक्ति यातायात पुलिस के पास है. थाना पुलिस के पास यह शक्ति नहीं रहने के कारण वह जुर्माना नहीं कर पाती है.
थाना पुलिस को भी यह शक्ति मिली थी, लेकिन समय अवधि पूरा होने के बाद उक्त शक्ति खत्म हो गयी और फिर उसका रिन्यूअल नहीं हुआ है. अब इस समय पुलिस जहां-जहां भी शराब व सुरक्षा को लेकर चेकिंग अभियान चलाती है तो कई बाइकर्स, ट्रिपल राइडर्स रात में पकड़े जाते है.
दिन में तो उन्हें यातायात पुलिस के हवाले कर दिया जाता है, लेकिन रात में यातायात पुलिस नहीं होने के कारण जुर्माना नहीं वसूला जाता है, बल्कि वाहन चालकाें के मोबाइल नंबर लेकर उन्हें फोन कर अगले दिन बुलाया जाता है. जिसके कारण लोगों के साथ ही पुलिस को भी परेशानी भी होती है.

Next Article

Exit mobile version