एजेंसी पर निगम हुआ सख्त, कचरा उठाव नहीं करने पर जुर्माना
पटना : नगर निगम ने डोर-टू-डोर कचरा उठाव करनेवाली एजेंसी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. नगर आयुक्त ने सभी कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिख कर प्रतिदिन रिपोर्ट देने को कहा है. नगर आयुक्त ने सभी अंचलों के नगर प्रबंधक व सहायक स्वास्थ्य पदाधिकारी को एजेंसी के काम में सहयोग करने व किसी भी […]
पटना : नगर निगम ने डोर-टू-डोर कचरा उठाव करनेवाली एजेंसी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. नगर आयुक्त ने सभी कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिख कर प्रतिदिन रिपोर्ट देने को कहा है. नगर आयुक्त ने सभी अंचलों के नगर प्रबंधक व सहायक स्वास्थ्य पदाधिकारी को एजेंसी के काम में सहयोग करने व किसी भी अंचल के पांच फीसदी घरों से कचरा उठाव नहीं होने पर निविदा शर्त उल्लंघन के अनुसार जुर्माना लगाने का कहा है.
टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक स्थगित : नगर निगम में सोमवार को होनेवाली टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक स्थगित कर दी गयी. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से अनुमति नहीं मिलने के कारण बैठक नहीं हो सकी. नगर आयुक्त ने बताया कि बैठक चुनाव बाद किया जायेगा. इससे पहले नासवी व निगम को 23 जगहों पर नापी कर वेंडिंग जोन चिह्नित करने को कहा गया है.