अभी तीन दिनों तक और चलेगा अभियान
पटना : बोरिंग व बोरिंग कैनाल रोड पर निगम के नूतन राजधानी अंचल की ओर से सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. निगम की ओर से इसके लिए दो ट्रैक्टर, एक जेसीबी, एक ऑटो टीपर और 15 मजदूरों की टीम लगायी गयी थी. नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी विशाल आनंद ने बताया कि […]
पटना : बोरिंग व बोरिंग कैनाल रोड पर निगम के नूतन राजधानी अंचल की ओर से सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. निगम की ओर से इसके लिए दो ट्रैक्टर, एक जेसीबी, एक ऑटो टीपर और 15 मजदूरों की टीम लगायी गयी थी. नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी विशाल आनंद ने बताया कि 18 मई तक बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, एएन पथ से लेकर हाइकोर्ट मोड तक पार्किंग और फुटपाथ क्षेत्र के अतिक्रमण को हटाया जाना है.
शहर में पार्किंग और फुटपाथ स्थल पर अतिक्रमण हटाने से लेकर जाम बस्टर की उपयोगिता को लेकर रिपोर्ट तैयार कर प्रमंडलीय आयुक्त को देनी है. इसके लिए प्रमंडलीय आयुक्त स्तर से चार सदस्यीय टीम का गठन भी किया गया है. टीम में ट्रैफिक एसपी, आरटीए सचिव, कार्यपालक पदाधिकारी नूतन राजधानी अंचल और कार्यपालक अभियंता नूतन राजधानी प्रमंडल सड़क निर्माण विभाग शामिल हैं.