Advertisement
राजभवन में वीसी प्रोवीसी की बैठक आज
पटना : राजभवन में मंगलवार को नवनियुक्त कुलपति-प्रतिकुलपतियों का सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसमें कुलाधिपति सह राज्यपाल रामनाथ कोविंद, सीएम नीतीश कुमार व शिक्षामंत्री अशोक चौधरी भी शामिल होंगे. बैठक में विश्वविद्यालयों में एक एकेडमिक कैलेंडर व परीक्षा कैलेंडर बनाने पर चर्चा होगी. साथ ही विश्वविद्यालयों के विकास के लिए अगले तीन सालों […]
पटना : राजभवन में मंगलवार को नवनियुक्त कुलपति-प्रतिकुलपतियों का सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसमें कुलाधिपति सह राज्यपाल रामनाथ कोविंद, सीएम नीतीश कुमार व शिक्षामंत्री अशोक चौधरी भी शामिल होंगे.
बैठक में विश्वविद्यालयों में एक एकेडमिक कैलेंडर व परीक्षा कैलेंडर बनाने पर चर्चा होगी. साथ ही विश्वविद्यालयों के विकास के लिए अगले तीन सालों का रोड मैप भी तय किया जायेगा. उद्घाटन सत्र के अलावा तकनीकी सत्र का भी आयोजन किया जायेगा. राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में नये कुलपतियों व प्रतिकुलपतियों की नियुक्ति के बाद इस साल यह पहली बैठक है. इस बैठक के उद्घाटन सत्र को राज्यपाल, सीएम व शिक्षामंत्री संबोधित करेंगे. सम्मेलन को राज्य के बाहर के दो प्रमुख शिक्षाविद् दीपक नैय्यर (पूर्व कुलपति, दिल्ली विश्वविद्यालय) व प्रो पी. सिंह भी संबोधित करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement