Advertisement
अगर आप जानते है जोड़-घटाव तभी देख सकेंगे पीएनआर स्टेटस
पटना : रेलवे की वेबसाइट पर पीएनआर स्टेटस चेक करना है, तो इसके लिए जोड़-घटाव जानना जरूरी होगा. अब बिना जोड़-घटाव के अपने बुक टिकट का सही स्टेटस नहीं जान सकेंगे. इसको लेकर रेलवे के सेंटर फॉर इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने रेलवे रिजर्वेशन की वेबसाइट में बदलाव किया है, ताकि रिजर्वेशन वेबसाइट को आसानी से […]
पटना : रेलवे की वेबसाइट पर पीएनआर स्टेटस चेक करना है, तो इसके लिए जोड़-घटाव जानना जरूरी होगा. अब बिना जोड़-घटाव के अपने बुक टिकट का सही स्टेटस नहीं जान सकेंगे.
इसको लेकर रेलवे के सेंटर फॉर इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने रेलवे रिजर्वेशन की वेबसाइट में बदलाव किया है, ताकि रिजर्वेशन वेबसाइट को आसानी से लोग हैंडल कर सकें. गौरतलब है कि रिजर्वेशन वेबसाइट पर पीएनआर चेक करने को लेकर कैप्चा बॉक्स में अल्फाबेट और अंक दोनों अलग-अलग या फिर दोनों एक साथ दर्ज करने पड़ रहे थे, जिससे पीएनआर स्टेटस चेक करनेवाले लोगों को परेशानी होती थी.
यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने अपने सॉफ्टवेयर में बदलाव करते हुए उसे आसान किया है. कैप्चा बॉक्स में जोड़ या घटाव की सही जानकारी दर्ज करते ही पीएनआर के सही स्टेटस की जानकारी मिल जायेगी. रेलवे ने पीएनआर स्टेटस जानने की नयी व्यवस्था लागू भी कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement