पटना : RJD नेता पप्पू यादव की गोली मारकर हत्या, गुस्साये लोगों ने किया पुलिस पर हमला

पटना : बिहार की राजधानी पटना में आज तड़के सुबह बेखौफ अपराधियों ने राजद नेता पप्पू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि राजद नेता पप्पू यादव मंगलवार सुबह घर से टहलने के लिए निकले थे. घर से कुछ ही दूरी के बाद स्टेशन रोड के पास घात लगाकर बैठे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 11:31 AM

पटना : बिहार की राजधानी पटना में आज तड़के सुबह बेखौफ अपराधियों ने राजद नेता पप्पू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि राजद नेता पप्पू यादव मंगलवार सुबह घर से टहलने के लिए निकले थे. घर से कुछ ही दूरी के बाद स्टेशन रोड के पास घात लगाकर बैठे अपराधियों ने पप्पू यादव की गर्दन में गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के मुताबिक गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गये. पास जाकर जब लोगों ने देखा तो राजद नेता की मौत हो चुकी थी. बाद में लोगों ने पुलिस को खबर की. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हत्या के वजह की तलाश कर रही है.

राजद नेता हैं पप्पू यादव

पप्पू यादव राजधानी पटना से सटे फतुहा के बड़े प्याज व्यवसायी बताये जा रहे हैं. घटना के बाद से पप्पू यादव के घर के सामने स्थानीय दुकानदारों की भीड़ लगी हुई है. वहीं दूसरी ओर हत्या के विरोध में फतुहा में सभी दुकानों को बंद रखने का ऐलान किया गया है. पप्पू यादव फतुहा में सुबह अपने घर से टहलने के लिए निकले थे. अपराधियों ने गर्दन में दो गोली मारी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं दूसरी ओर स्थानीय व्यवसायी इस घटना के बाद आक्रोशित हैं और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

फोर लेन जाम

पूर्व में राजद के विधान परिषद प्रत्याशी रह चुके पप्पू यादव की हत्या के बाद गुस्साये लोगों ने शव के साथ 12 बजे के आस-पास पूरे फोर लेन को जाम कर दिया. वहीं सूचना के बाद जाम हटाने पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर खदेड़ दिया. बताया जा रहा है कि डीएसपी के साथ लोगों की तीखी झड़प हुई है. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की और किसी तरह पुलिस वालों ने भागकर अपनी जान बचायी है. लोगों के गुस्से को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-
महिला की हत्या कर शव के टुकड़े गया और पटना जिलों में फेंका

Next Article

Exit mobile version