बिहार में छायी छापों की गरमी, Income Tax रेड के बाद लालू आवास पर पसरा सन्नाटा
पटना : आयकर विभाग द्वारा दिल्ली, गुड़गांव और बाकी 22 ठिकानों पर की गयी छापेमारी के बाद बिहार में राजनीति गरमा गयी है. लालू के बचाव में राजद के सभी नेता सामने आ गये हैं. छापेमारी की बात सामने आने के बाद लालू आवास के बाहर भले ही सन्नाटा दिखा लेकिन वहां मीडिया की भीड़ […]
पटना : आयकर विभाग द्वारा दिल्ली, गुड़गांव और बाकी 22 ठिकानों पर की गयी छापेमारी के बाद बिहार में राजनीति गरमा गयी है. लालू के बचाव में राजद के सभी नेता सामने आ गये हैं. छापेमारी की बात सामने आने के बाद लालू आवास के बाहर भले ही सन्नाटा दिखा लेकिन वहां मीडिया की भीड़ बढ़ी हुई है. जानकारी के मुताबिक राजद सुप्रीमो से मिलने के लिए राजद नेता लगातार आवास पर आ रहे हैं. आयकर विभाग द्वारा की गयी इस बड़ी कार्रवाई में लालू परिवार के सदस्यों के बेनामी संपत्ति की जांच की गयी है. हालांकि, छापेमारी के बाद राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, लेकिन लालू परिवार की ओर से किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.
लगातार पहुंच रहे हैं नेता
रघुवंश प्रसाद सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए इसे बीजेपी द्वारा बदले की कार्रवाई बताया. रघुवंश ने बातचीत में कहा कि यदि लालू के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, बीजेपी नेता सुशील मोदी को लेकर जो खुलासे हुए हैं, उसपर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. रघुवंश ने कहा कि मोदी सरकार 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बनने वाले गठबंधन को तोड़ने का प्रयास कर रही है. लालू को बीजेपी खत्म करना चाहती है. लालू आवास पर नेताओं का लगातार आना-जाना जारी है.
आवास पर पहुंच रहे हैं राजद नेता
छापेमारी की खबर मिलने के तुरंत बाद लालू आवास पर सबसे पहले सुनील सिंह पहुंचे और उसके बाद राजद नेता कांति सिंह पहुंची. जैसे-जैसे खबर मिलती गयी राजद नेताओं का आना जारी रहा. लालू आवास पर राजद नेता रघुनाथ झा के बेटे अजीत झा भी पहुंचे. उसके बाद वहां पूर्व राजद नेता शिवानंद तिवारी भी पहुंचे. शिवानंद तिवारी ने मीडिया से कहा कि यह कार्रवाई भाजपा की योजना है कि लोकसभा चुनाव से पहले सभी नेताओं को डिस्टर्ब कर दिया जाये. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी का बयान कि लालू प्रसाद यादव रैली के समय जेल में रहेंगे या बाहर रहेंगे, यह साफ इशारा करता है कि योजना के तहत कार्रवाई की जा रही है.
रघुवंश भी मिलने पहुंचे
उसके बाद लालू प्रसाद के आवास पर रघुवंश प्रसाद सिंह पहुंचे और उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला. लालू प्रसाद के आवास के बाहर मीडियाकर्मियों की भीड़ जमा है और भीतर जाने का किसी को आदेश नहीं है. मीडियाकर्मी लालू आवास के बाहर से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
लालू के ठिकानों पर छापेमारी से बिहार का सियासी पारा गरम, सुशील मोदी ने नीतीश को कहा थैंक्स !