22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश चाहते हैं सांप भी मर जाये और लाठी भी नहीं टूटे : सुशील मोदी

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अाज कहा है कि लालू परिवार पर बेनामी संपत्ति व भ्रष्टाचार के मामले में केंद्र अपनी कार्रवाई कर रहा है. भाजपा नेता सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार तो अपनी कार्रवाई कर रही है लेकिन बिहार […]

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अाज कहा है कि लालू परिवार पर बेनामी संपत्ति व भ्रष्टाचार के मामले में केंद्र अपनी कार्रवाई कर रहा है. भाजपा नेता सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार तो अपनी कार्रवाई कर रही है लेकिन बिहार सरकार के दायरें में जो है उसपरसीएम नीतीश कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता यह जानना चाहती है. दो मामले को छोड़ सभी बिहार से संबंधित है. उनके मंत्रियों ने अपनी संपत्ति छुपाई. भाजपा नेता ने कहा, असल में नीतीश कुमार चाहते हैं कि सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे. नीतीश कुमार तो बबुआ खेला रहे हैं.

छापों के बीच भाजपा ने कहा, आज भ्रष्टों के लिये जवाबदेही का दिन

सुशील मोदी मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का सिद्धांत तो उसी दिन समाप्त हो गया जिसे दिन उन्होंने लालू प्रसाद से हाथ मिला लिया. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि बिहार से जुड़े मामले में नीतीश कुमार कब कार्रवाई करेंगे. सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद की सांसद पुत्री मीसा भारती ने हवाला आपरेटर विवेक नाागपाल की कंपनी केएचके होल्डिंग प्राइवेट लि. को एक लाख में खरीद ली. इस कंपनी में मीसा भारती के 9900 और उनके पति शैलेश कुमार का सौ शेयर है. आज इस कंपनी के पास दिल्ली में 50 करोड़ की जमीन है.

चारा घोटाले के बाद भी लालू नहीं सुधरे : सुमो
भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि चारा घोटाले में सजा पाने के बाद भी लालू प्रसाद नहीं सुधरे. प्रेम चन्द्र गुप्ता, ओपी कत्याल, अशोक बंथिया, कांति सिंह, रधुनाथ झा, आठ हजार करोड़ के मनी लाडन्ड्रिग मामले में जेल में बंद वीरेन्द्र जैन जैसे लालू परिवार को संपत्ति देने वाले लोगों की ऋखंला में एक और हवाला आपरेटर विवेक नागपाल का भी नाम जुड़ गया है.

सुशीलमोदी ने कहा कि 2011- 12 में पहले 42 लाख 33 हजार की रिहायशी संपत्ति दिल्ली के सैनिक फार्म में खरीदी गयी. 2012- 13 में सैनिक फार्म में 1 करोड़ 78 लाख की जमीन खरीदी गयी. दिल्ली के सबसे मंहगे इलाके सैनिक फार्म में 2 बीघा 8 विसवा जमीन खरीदी गयी. उन्होंने कहा कि 20 अक्टूबर 2010 को इस कंपनी को इंडिया बुल हाउसिंग फाइंनास लि. ने 23 करोड़ का कर्ज भी दिया. यह कर्ज कब वापस हुआ या नहीं हुआ यह पता नहीं चला.

अक्टूबर 2014 में कंपनी की 42 लाख 33 हजार की रिहायशी संपत्ति एवं एक करोड़ 78 लाख की 2 बीघा 8 बिसवा जमीन के मालिक लालू प्रसाद की बड़ी वारिस मीसा भारती हो गयी. आज इस जमीन की कीमत 50 करोड़ से ज्यादा है. मीसा भारती ने इस कम्पनी से निदेशक के रूप में 2014.15 में 2 .40 लाख एवं 2015.16 में 1.20 लाख वेतन के रूप में प्राप्त किए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें