विपक्षी दलों की रैली में शामिल होने के लालू के न्योते को ममता ने किया स्वीकार

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगस्त महीने में भाजपा नीत केंद्र सरकार के राजनीतिक विरोधियों की रैली में शामिल होने के राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया. ममता ने ट्वीट किया, ‘‘लालूजी, हम 27 अगस्त को वहां आने के आपके निमंत्रण को स्वीकार करते हैं. हम वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 8:47 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगस्त महीने में भाजपा नीत केंद्र सरकार के राजनीतिक विरोधियों की रैली में शामिल होने के राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया. ममता ने ट्वीट किया, ‘‘लालूजी, हम 27 अगस्त को वहां आने के आपके निमंत्रण को स्वीकार करते हैं. हम वहां आएंगे.” ममता बनर्जी ने लालू के न्योते को ऐसे दिन स्वीकार किया जब लालू प्रसाद और अन्य लोगों की कथित बेनामी संपत्तियों की तलाश में आयकर विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में कई जगहों पर छापे मारे.

लालू के ठिकानों पर IT की छापेमारी पर बोले नीतीश, ‘कहां-कहां हो रही है छापेमारी, क्या है मकसद’

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वह अगस्त में पटना में उन सभी दलों की अखिल भारतीय रैली आयोजित करेंगे जो केंद्र में भाजपा नीत सरकार के खिलाफ हैं. राजद के अनुसार यह रैली 2019 के लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बिहार जैसे महागठबंधन का पूर्व संकेत होगी.

Next Article

Exit mobile version