प्रधान लिपिक को छह हजार घूस लेते निगरानी ने दबोचा
बिहारशरीफ (नालंदा) : पटना से आयी निगरानी की टीम ने मंगलवार को नालंदा जिले के रहुई अंचल के प्रधान लिपिक दिनेश कुमार दिनकर को छह हजार रुपये रिश्वत लेते अंचल कार्यालय से ही गिरफ्तार कर लिया. लिपिक जमीन नापी के एवज में भागन बिगहा निवासी भोला पासवान से घूस के तौर पर छह हजार रुपये […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : पटना से आयी निगरानी की टीम ने मंगलवार को नालंदा जिले के रहुई अंचल के प्रधान लिपिक दिनेश कुमार दिनकर को छह हजार रुपये रिश्वत लेते अंचल कार्यालय से ही गिरफ्तार कर लिया. लिपिक जमीन नापी के एवज में भागन बिगहा निवासी भोला पासवान से घूस के तौर पर छह हजार रुपये की मांग की थी. इसके लिए पीड़ित को बार-बार दौड़ाया जा रहा था. दो दिन पूर्व पीड़ित ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना में शिकायत दर्ज करायी. निगरानी विभाग द्वारा जांच में मामला सही पाया गया. इसके बाद मंगलवार को प्रधान लिपिक को उनके कार्यालय से ही घूस लेते गिरफ्तार कर लिया.