जख्मी कर कपड़े और नकदी लूटी
दुकान के सामने टेंपो लगाने से मना करना पड़ा महंगा बिहटा. बिहटा बाजार में मंगलवार को टेंपोचालक ने दिनदहाड़े एक दर्जन गुर्गों के साथ कपड़ा व्यवसायी की दुकान में घुस कर उत्पात मचाते हुए उसे जख्मी कर नकदी, कपड़ा और चेन लूट लिये. पीड़ित दुकानदार ने बिहटा थाने में दो लोगों को नामजद करते हुए […]
दुकान के सामने टेंपो लगाने से मना करना पड़ा महंगा
बिहटा. बिहटा बाजार में मंगलवार को टेंपोचालक ने दिनदहाड़े एक दर्जन गुर्गों के साथ कपड़ा व्यवसायी की दुकान में घुस कर उत्पात मचाते हुए उसे जख्मी कर नकदी, कपड़ा और चेन लूट लिये.
पीड़ित दुकानदार ने बिहटा थाने में दो लोगों को नामजद करते हुए करीब एक दर्जन अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बिहटा पुलिस जख्मी व्यवसायी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा. बताया जाता है कि बिहटा बाजार में बभनलई निवासी जैनेद्र कुमार की श्रीराम वस्त्रालय नामक दुकान है.
मंगलवार को दुकान के सामने सड़क पर दिलावरपुर का चालक टेंपो खड़ा सवारी का इंतजार कर रहा था. व्यवसायी ने अपनी दुकान के सामने टेंपो लगाने का विरोध किया, जिसको लेकर दोनों में जम कर मारपीट हुई. मारपीट के बाद टेंपोचालक अपने एक दर्जन गुर्गों के साथ आया और दुकान में धावा बोल कर जैनेद्र के साथ जम कर मारपीट करने लगा.
घटना को देख जब तक और व्यवसायी पहुंच पाते सभी अपराधियों ने आठ हजार नकदी सहित दुकानदार के गले से सोने की चेन, घड़ी और कपड़े लूट कर फरार हो गये. घटना के बाद व्यवसायी संघ में काफी आक्रोश और दहशत व्याप्त है.