नौबतपुर में ताड़ के पेड़ से गिरा, गयी जान
नौबतपुर : मंगलवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के निजामपुर में ताड़ के पेड़ से गिर कर 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक लाला चौधरी नौबतपुर बाजार निवासी स्व बच्चा चौधरी का पुत्र बताया जाता है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक लाला अपने परिजनों की परवरिश के लिए ताड़ से ताड़ी […]
नौबतपुर : मंगलवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के निजामपुर में ताड़ के पेड़ से गिर कर 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक लाला चौधरी नौबतपुर बाजार निवासी स्व बच्चा चौधरी का पुत्र बताया जाता है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक लाला अपने परिजनों की परवरिश के लिए ताड़ से ताड़ी निकाल बेचता था. वह निजामपुर के समीप ताड़ के पेड़ पर चढ़ रहा था कि गिर गया.