अंकों को किया जा रहा सही, कम होंगे पेंडिंग रिजल्ट

पटना : इंटर रिजल्ट में कम-से-कम पेंडिंग केस हो, अधूरा रिजल्ट लेकर बाद में छात्रों को भटकना न पड़े, इसके लिए अभी रिजल्ट में एडिटिंग का काम चल रहा है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति हर उन बिंदुओं पर रिजल्ट को चेक कर रही है, जिसके कारण आमतौर पर रिजल्ट पेंडिंग होते हैं. समिति सूत्रों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 7:04 AM
पटना : इंटर रिजल्ट में कम-से-कम पेंडिंग केस हो, अधूरा रिजल्ट लेकर बाद में छात्रों को भटकना न पड़े, इसके लिए अभी रिजल्ट में एडिटिंग का काम चल रहा है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति हर उन बिंदुओं पर रिजल्ट को चेक कर रही है, जिसके कारण आमतौर पर रिजल्ट पेंडिंग होते हैं. समिति सूत्रों की मानें, तो रिजल्ट एडिटिंग का काम पांच दिनों से चल रहा है और यह अभी पांच से छह दिन और चलेगा. इसके बाद फाइनल रिजल्ट तैयार किया जायेगा.
20 से 25 के बीच आ सकता है रिजल्ट : इंटर काउंसिल सूत्रों की मानें, तो 20 से 25 के बीच किसी भी दिन रिजल्ट की घोषणा हो सकती है. इसकी तैयारी समिति में जोर-शोर से चल रही है.
पहले समिति की ओर से मई के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट घोषित करने की बात कही गयी थी. लेकिन जिस तरह से रिजल्ट की तैयारी चल रही है, उससे लगता है कि 20 के बाद किसी भी दिन रिजल्ट घोषित हो सकता है. इस बार साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स के साथ वोकेशनल कोर्स का रिजल्ट भी साथ दिया जायेगा.
देर रात तक काउंसिल को खाेलने का लिया गया निर्णय : बुधवार से इंटर काउंसिल देर रात तक खोलने का निर्णय लिया गया है. काम को जल्द पूरा करने के लिए यह निर्णय लिया गया.

Next Article

Exit mobile version