लालू पुत्रों को बरखास्त करें नीतीश : सिन्हा

पटना : पूर्व मंत्री रामजतन सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के दोनों पुत्रों को मंत्रिमंडल से बरखास्त करने की मांग की है. लालू प्रसाद के करीबियों के ठिकानों पर आयकर का छापा पड़ने के बाद उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद, तेज प्रताप यादव व मीसा भारती की अविलंब गिरफ्तारी होनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 7:06 AM
पटना : पूर्व मंत्री रामजतन सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के दोनों पुत्रों को मंत्रिमंडल से बरखास्त करने की मांग की है. लालू प्रसाद के करीबियों के ठिकानों पर आयकर का छापा पड़ने के बाद उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद, तेज प्रताप यादव व मीसा भारती की अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को गैर राजद व गैर भाजपा दलों का एक मजबूत राजनीतिक गठबंधन बना कर सुशासन, विकास व लोगों के मान-सम्मान की रक्षा के नाम पर जनता के सामने जाना चाहिए.
पूर्व मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ केंद्र सरकार को इन संभावनाओं को तलाशना चाहिए कि जो व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकता व सजायाफ्ता हो, वह अपने जमानत का दुरुपयोग धन जमा करने में कर रहा हो, उसे अविलंब सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version