14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : कक्षा एक से आठवीं तक में 99 प्रतिशत बच्चे हुए पास

जिले के सरकारी स्कूलों में मार्च में आयोजित हुई परीक्षा की रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से जारी कर दी गयी है. इ ग्रेड पाने वाले बच्चों की दर 0.32 प्रतिशत रही.

परीक्षा में 3,71963 बच्चे हुए शामिल, 1204 को मिला इ ग्रेड

संवाददाता, पटना

जिले के सरकारी स्कूलों में मार्च में आयोजित हुई परीक्षा की रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से जारी कर दी गयी है. रिपोर्ट के अनुसार जिले भर से कुल तीन लाख, 71 हजार, 963 बच्चे कक्षा एक से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से मात्र 1204 बच्चे को इ ग्रेड मिला है. इन बच्चों को परीक्षा में असफल घोषित किया गया है. इ ग्रेड पाने वाले बच्चों की दर 0.32 प्रतिशत रही. जबकि सबसे अधिक बी ग्रेड में 46.70 प्रतिशत बच्चों ने उत्तीर्णता हासिल की है. वहीं ए ग्रेड पाने वाले कुल 15.77 प्रतिशत रही. इसी तरह सी ग्रेड में 32.80 प्रतिशत और डी ग्रेड 4.41 प्रतिशत बच्चों ने प्राप्त की है. इ ग्रेड पाने वाले बच्चों की दक्ष क्लास सोमवार से शुरू कर दी गयी है. दो माह बाद इन बच्चों की विशेष परीक्षा आयोजित की जायेगी. कक्षा पांचवीं और आठवीं की वार्षिक परीक्षा की रिपोर्ट जल्द ही जारी की जायेगी. जिला शिक्षा कार्यालय का मानना है कि परीक्षा में असफल होने वाले बच्चों की संख्या बहुत कम है. यह प्रमाणित करता है कि हाल के दिनों में स्कूल स्तर पर शिक्षा के माहौल में सुधार हुआ.

कक्षावार आंकड़ा

कक्षा – परीक्षा में शामिल बच्चे- ग्रेड ए – ग्रेड बी- ग्रेड सी- ग्रेड डी- ग्रेड इ

कक्ष एक – 46,591- 15.74 % -47.06%-33.58%- 3.33%-0.28%

कक्षा दो – 6,0448-16.31%-45.21%-33.74%-4.39%-0.35%

कक्षा तीन -71,256-14.17%- 45.72%-35.33%-4.40%-0.38%

कक्षा चार -72,030-14.79%-44.93%-34.67%-5.26%-0.35%

कक्षा छह -60,310-16.58%-49.43%-29.10%-4.57%-0.33%

कक्षा सात -61,328-17.48%-48.40%-29.77%-4.10%-0.24%

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें