पटना : बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के निर्देश और सरकार की जानकारी में राजद के गुंडों ने भाजपा प्रदेश कार्यालय पर सुनियोजित तरीके से लाठी, रॉड, पत्थर और शराब की खाली बोतलों से हिंसात्मक हमला किया, जिनमें भाजपा के आधे दर्जन कार्यकर्ता घायल हो गये. सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा ने जो लालू परिवार की एक हजार करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति का खुलासा किया है उससे बौखला कर राजद के लोगों ने यह कायरतापूर्ण और शर्मनाक हमला किया है.उन्होंने कहा कि लालू की नीति रही है, जो भी उनके खिलाफ आवाज उठाएगा उसकी आवाज कोराजद के गुंडों द्वारा बंद कर दिया जायेगा, लेकिन भाजपा इन गुंडों से नहीं डरने वाली है.
पटना में भाजपा कार्यालय पर हमला लोकतंत्र के लिए खतरा, केंद्र करें हस्तक्षेप : जीतन राम मांझी
भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि जब लालू-राबड़ी के 15 साल के जंगल राज में लालू के गुंडों नहीं डरा सके तो अब क्या डरना है. उन्होंने कहा कि भाजपा को प्रतिबंधित क्षेत्र होने के कारण कार्यालय के सामने धरना नहीं देने दिया गया. जबकि राजद के गुंडों को हमला करने की खुली छुट सरकार की ओर से दे दी गयी. सुशील मोदी ने कहा कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान दिया था कि तथ्य एवं प्रमाण है तो भाजपाव केंद्र सरकार कार्रवाई करेंऔर आज जब कार्रवाई हो रही है तो महागठबंधन में बौखलाहत क्यों हैं.
सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद लाठी-डंडे से सच्चाई को छुपाना चाहते हैं जबकि उन्हें जनता को यह बताना चाहिए कि उनकी 46 लाख की अतिरिक्त कमाई पिछले 10 वर्षों में बढ़कर एक हजार करोड़ से ज्यादा की कैसे हो गयी.