RJD, BJP समर्थकों के बीच झड़प : मनोज झा बोले, सुशील मोदी के बयान से पार्टी कार्यकर्ताओं में गुस्सा
पटना : दिल्ली और उसके ईदगिर्दराजदसुप्रीमो लालू प्रसादयादव के जुड़े करीब 22 ठिकानों परमंगलवारको आयकर विभाग की छापेमारी के एक दिन के बाद आज पटना में राष्ट्रीयजनतादल और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. राजद औरभाजपा समर्थकों के बीच हिंसक झड़प के बाद राजद […]
पटना : दिल्ली और उसके ईदगिर्दराजदसुप्रीमो लालू प्रसादयादव के जुड़े करीब 22 ठिकानों परमंगलवारको आयकर विभाग की छापेमारी के एक दिन के बाद आज पटना में राष्ट्रीयजनतादल और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. राजद औरभाजपा समर्थकों के बीच हिंसक झड़प के बाद राजद ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर अपनी सफाई दी. राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि इस घटना से लालू प्रसाद काफी दुखी हैं. उन्होंने खुद कहा कि राजनीति में इस तरह के प्रदर्शन की कोई जगह नहीं है.
आग लगाने वाली राजनीति कर रहे है सुशील मोदी : राजद
राजद नेता मनोज झा ने कहा कि जिस तरहभाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी इस मामले पर अनर्गल आरोप और बयानबाजी कर रहे हैं, उससे पार्टी कार्यकर्ताओं और बिहार के लोगों में गुस्सा है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजद के समर्थक शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, तभीभाजपा की तरफ से पत्थर फेंके गए. सुशील मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो बिहार में आग लगाने वाली राजनीति कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं को गुंडा कहना सरासर गलत है. प्रस वार्ता के दौरान घायल राजद समर्थकों को दिखाते हुए मनोज झा ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले किये गये है.इसदौरान प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के साथ दूसरे कई नेता मौजूद थे.
भाजपा चुप नहीं बैठेगी : सुशील मोदी
भाजपा और राजद समर्थकोंकेबीच झड़प मामले में सुशील मोदीने कहा कि ये घटना शर्मनाक और बिहार की राजनीति के लिये काला दिन है. मोदी ने कहा कि प्रतिबंधित क्षेत्र में राजद के गुंडे हमारी पार्टी पर दिनदहाड़े हमला करते हैं जो कि शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि हमें धरना देने के लिये गर्दनीबाग भेजने वाली सरकार राजद के गुंडों को प्रतिबंधित क्षेत्र में नंग धड़ंग प्रदर्शन करने की छूट देती है. मोदी ने कहा कि क्या सीएम नीतीश कुमार का राजद के गुंडों को हमला की अनुमति देना सही है.भाजपा इस हमले पर चुप नहीं बैठेगी और हम बैठ कर फैसला करेंगे. उन्होंने कहाकि हम प्रतिक्रिया देंगे तो बिहार को संभालना मुश्किल हो जाएगा.
एफआइआर दर्ज
राजद और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प मामले पर पटनाके एसएसपी मनु महाराज का बयान ने कहा कि इस मामले में अज्ञात लोगों पर एफआइआर दर्ज हुई है. सीसीटीवी फूटेज से दोषियों की पहचान होगी. वहीं इस मामले में राजद ने कोतवाली थाना में सुशील मोदी और नित्यानंद राय के खिलाफएफआइआर दर्ज कराया है.
गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा लालू और उनके परिवार के सदस्यों पर कथित बेनामी संपत्तियों को लेकर लगातार आरोप लगाए जाने की पृष्ठभूमि में यह छापेमारी हुई है. कथित रुप से सुशील मोदी के आरोपों के कारण लालू के ठिकानों पर हुई छापेमारी के विरोध में आज राजद के युवा प्रकोष्ठ के सैकड़ों अर्द्धनग्न कार्यकर्ताओं ने पटना के वीरचंद पटेल स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय का घेराव कर उसपर पथराव करना शुरू कर दिया. भाजपा कार्यकर्ता भी जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठी और डंडे के साथ अपने कार्यालय से सड़क पर आ गए.
तेजस्वी का ट्वीट, लिखा- आरोप क्या चीज होता है जी? घोटाला बोलों घोटाला…
दोनों ओर से चली इस झड़प में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए तथा भाजपा कार्यालय के बाहर खड़े कई वाहनों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इसे बिना उकसावे वाली हिंसा बताते हुए कहा कि पुलिस ने समय पर वहां पहुंचकर दोनों दलों के आपस में भिड़ रहे कार्यकर्ताओं को अलग किया. उन्होंने बताया कि शांति बहाली के अतिरिक्त बल की तैनाती की गयी है. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधीक्षक चंदन कुशवाहा ने स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए कहा कि जो लोग हिंसा पर उतारु हुए उनकी पहचान की जा रही है.
पुलिस उपाधीक्षक शिबली नोमानी ने बताया कि इस मामले में भाजपा के कार्यालय प्रमुख ललित कुमार यादव की ओर से लिखित शिकायत की गयी है जिसमें कहा गया है कि ऐसा लगता है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके दो मंत्री पुत्रों तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के इशारे पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ किया गया.