बिहार में बारिश और आंधी से गर्मी से राहत मिली

पटना : बिहार में आज अधिकांश स्थानों पर बारिश और आंधी के कारण लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की. पटना स्थित मौसम कार्यालय में ड्यूटी अफसर संदीप कुमार ने बताया कि गया जिला में अपराहन 3.38 से 3.40 तक उत्तर-पश्चिम दिशा में आयी तेज आंधी की गति करीब 76 किलोमीटर प्रति घंटा रही और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 10:36 PM

पटना : बिहार में आज अधिकांश स्थानों पर बारिश और आंधी के कारण लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की. पटना स्थित मौसम कार्यालय में ड्यूटी अफसर संदीप कुमार ने बताया कि गया जिला में अपराहन 3.38 से 3.40 तक उत्तर-पश्चिम दिशा में आयी तेज आंधी की गति करीब 76 किलोमीटर प्रति घंटा रही और इस दौरान 15.8 मिलीमीटर वर्षा भी हुयी. गया में तेज गति से आयी आंधी के कारण जिले में अधिकतम तापमान जो कि आज 40.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था तापमान में करीब 15 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से यह 23.9 के स्तर पर आ गया.

उन्होंने बताया कि आज अपराहन करीब दो बजे पटना में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की दर से तेज हवा चली और पटना में आज नाममात्र बारिश भी हुयी. संदीप ने बताया कि बिहार के भागलपुर, पूर्णिया, सुपौल, सारण और मुजफ्फरपुर जिलों में क्रमश: 19 मिमी, 09 मिमी, 03 मिमी, 11 मिमी और 07 मिमी वर्षा रिकार्ड किया गया.

मौसम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार की राजधानी पटना का आज अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. भागलपुर जिले में अधिक तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

पूर्णिया जिले में अधिक तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग ने कल पटना में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने, गया और भागलपुर में आमतौर पर बादल छाए रहने तथा पूर्णिया में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जतायी है.

Next Article

Exit mobile version