पांच सफाई निरीक्षक निलंबित
पटना : नाला उड़ाही काम में लापरवाही बरतने के आरोप में बुधवार को नूतन राजधानी अंचल के पांच सफाई निरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी विशाल आनंद ने बताया कि इसमें वार्ड एक, पांच, सात व 15, 18 के सफाई निरीक्षक पर कार्रवाई की गयी है. इन कर्मियों का वेतन रोकने के साथ […]
पटना : नाला उड़ाही काम में लापरवाही बरतने के आरोप में बुधवार को नूतन राजधानी अंचल के पांच सफाई निरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी विशाल आनंद ने बताया कि इसमें वार्ड एक, पांच, सात व 15, 18 के सफाई निरीक्षक पर कार्रवाई की गयी है. इन कर्मियों का वेतन रोकने के साथ निगम मुख्यालय को इसकी सूचना दे दी गयी है.
वहीं नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अंचल में डोर टू डोर कचरा उठाव करनेवाली कंपनी पर भी लापरवाही के आरोप में जुर्माना लगाने की तैयारी चल रही है. बीते एक माह में कचरा उठाव में कितनी लापरवाही की गयी है. इसका मूल्यांकन किया जा रहा है. जुर्माना की राशि दस लाख रुपये से भी अधिक हो सकती है.