दो घंटे तक ऑटो का परिचालन बंद रहा

पटना : गांधी मैदान काली मंदिर टेंपो स्टैंड से राजापुर, कुर्जी, दानापुर, बेली रोड के लिए खुलने वाले ऑटो के चालकों से पार्किंग संवेदक नागेंद्र गिरी अपने कुछ साथियों के साथ वसूली करने पहुंचा. जिसका चालकों ने कड़ा विरोध किया. चालकों से संवेदक की झड़प भी हुई. इसी दौरान मुर्तजा अली, देवेंद्र यादव, नवीन मिश्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 6:50 AM
पटना : गांधी मैदान काली मंदिर टेंपो स्टैंड से राजापुर, कुर्जी, दानापुर, बेली रोड के लिए खुलने वाले ऑटो के चालकों से पार्किंग संवेदक नागेंद्र गिरी अपने कुछ साथियों के साथ वसूली करने पहुंचा.
जिसका चालकों ने कड़ा विरोध किया. चालकों से संवेदक की झड़प भी हुई. इसी दौरान मुर्तजा अली, देवेंद्र यादव, नवीन मिश्रा यहां पहुंच गये. उन्होंने इस घटना की सूचना गांधी मैदान थाने को दी. गांधी मैदान में ऑटो यूनियन एवं ठेकेदार के बीच थानेदार की मध्यस्था में बातचीत हुई. थानाध्यक्ष ने कहा कि आपके पास टेम्पो पार्किंग वसूली के वैध कागजात नहीं हैं. इसलिए अगले आदेश तक वसूली नहीं करें. इस दौरान करीब दो घंटे तक ऑटो का परिचालन बंद रहा.
ओला व इ-रिक्शा का परिचालन बंद हो : पटना महानगर टेम्पो चालक संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा है कि राजधानी में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है. उन्होंने पटना में ओला व इ-रिक्शा का परिचालन बंद कराने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version