असंसदीय शब्दों से परहेज करें मोदी
राजद. हमलोग गांधीवादी, हमला भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पटना : भाजपा व राजद कार्यकर्ताओं के बीच झड़प पर राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने पक्ष रखते हुए कहा कि राजद ने किसी पर हमला नहीं किया. शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्र राजद पर भाजपा के लोगों ने हमला किया. भाजपा के लोगों ने पुलिस […]
राजद. हमलोग गांधीवादी, हमला भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया
पटना : भाजपा व राजद कार्यकर्ताओं के बीच झड़प पर राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने पक्ष रखते हुए कहा कि राजद ने किसी पर हमला नहीं किया. शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्र राजद पर भाजपा के लोगों ने हमला किया. भाजपा के लोगों ने पुलिस के साथ भी दुर्व्यवहार किया.
राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, विधायक शक्ति सिंह यादव, प्रगति मेहता के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद प्रदर्शन की बात करते हैं, लेकिन आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन का वे समर्थन नहीं करते हैं. हमलोग महात्मा गांधी को माननेवाले हैं.
उन्होंने भाजपा नेता सुशील मोदी के भाषायी पतन पर अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि राजद के लोगों को गुंडे होने की संज्ञा दे दी. उन्हें असंसदीय शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ पूरे राज्य में राजद का 22 जगहों पर प्रदर्शन हुआ, लेकिन पटना में केवल हंगामा हुआ. उधर, राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल डीजीपी से मिलकर विस्तृत जानकारी देते हुए कारर्वाई की मांग किया.
के बाद भाजपा एफआइआर कराने में व्यस्त रही, जबकि छात्र राजद के घायल कार्यकर्ताओं का इलाज कराने में राजद के लोग व्यस्त रहे. पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि भाजपा कार्यालय की क्या जांच होनी चाहिए. इस पर मनोज झा ने कहा कि भाजपा कार्यालय में लाठी, फरसा,गंड़ासा की बात पब्लिक डोमेन में आयीहै तो प्रशासन संज्ञान लेगी.
राजद ने भी थाने में दर्ज करायी शिकायत
भिड़ंत के बाद राजद ने भी मामला दर्ज करा दिया है. युवा राजद के डॉ बिमलेश यादव ने कोतवाली थाने में दी शिकायत में बताया है कि छात्र राजद द्वारा दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद व अन्य प्रमुख नेताओं को तंग-तबाह करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में शांति मार्च निकाला था.
इस दौरान वे लोग भाजपा कार्यालय के सामने पहुंचे तो सुशील कुमार मोदी, नित्यानंद राय, नंद किशोर यादव, अरुण सिन्हा, नितिन नवीन, संजीव चौरसिया, मंगल पांडे ने अचानक अपने लोगों के साथ हमला कर दिया. हम पर और हमारे साथियों पर लाठी, डंडा, तलवार, ईंट, पत्थर व शराब की बोतलों से हमला कर दिया.
वे लोग अपना बचाव करते हुए वहां से भागने लगे तो देखा कि सभी लोग पार्टी कार्यालय से उन लोगों पर हमला कर रहे थे. अगर हमलोग नहीं भागते तो निश्चित तौर पर हमलाेगों की हत्या हो सकती थी. हमले से संगठन के विशाल यादव, हेमंत सिंह, विजय यादव, संजय कुमार सहनी, सरफराज अहमद गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके साथ ही कई अन्य साथी भी घायल हो गये, जिनका इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है.