राजद और भाजपा आमने-सामने: गुस्साये RJD समर्थकों का BJP प्रदेश कार्यालय पर प्रदर्शन, भिड़ंत
आयकर की छापेमारी को लेकर राजद और भाजपा आमने-सामने पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के करीबियों के यहां आयकर की छापेमारी से गुस्साये राजद कार्यकर्ताओं ने बुधवार की दोपहर भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर रोड़े बरसाये. नंगे बदन भाजपा दफ्तर के करीब से गुजर रहे राजद कार्यकर्ताओं की पत्थरबाजी से आधा दर्जन भाजपा समर्थक […]
आयकर की छापेमारी को लेकर राजद और भाजपा आमने-सामने
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के करीबियों के यहां आयकर की छापेमारी से गुस्साये राजद कार्यकर्ताओं ने बुधवार की दोपहर भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर रोड़े बरसाये. नंगे बदन भाजपा दफ्तर के करीब से गुजर रहे राजद कार्यकर्ताओं की पत्थरबाजी से आधा दर्जन भाजपा समर्थक घायल हो गये. बाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी लाठी व ईंट-पत्थर से जवाबी हमला किया.
राजद का कहना है कि भाजपा कार्यकर्ताओं के हमले में छात्र राजद के 26 कार्यकर्ता घायल हुए हैं. इस घटना को लेकर भाजपा, राजद और कोतवाली पुलिस की ओर तीन अलग-अलग एफआइआर दर्ज करायी गयी है. घटना के विरोध में भाजपा पटना सहित पूरे राज्य में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का पुतला फूंकेगी.
वीरचंद पटेल पथ पर जिस समय यह घटना हुई, उस समय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और सुशील कुमार मोदी समेत तमाम बड़े नेता भ्रष्टाचार के खिलाफ और मंत्रिमंडल से तेज प्रताप व तेजस्वी यादव की बरखास्तगी की मांग को लेकर गर्दनीबाग में धरना पर बैठे थे.
पत्थरबाजी की जानकारी मिलते ही भाजपा के वरिष्ठ नेता पार्टी कार्यालय पहुंचे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने इस हमले के लिए सीधे तौर पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके दोनों बेटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को जिम्मेवार ठहराया. भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रमुख ललिता सिंह यादव ने इस संबंध में कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसमें लालू व उनके दोनों बेटों पर सुनियोजित तरीके से भाजपा दफ्तर पर हमला कराने का आरोप लगाया गया है. इधर, राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्र राजद के कार्यकर्ताओं पर भाजपा कार्यालय से लाठी, पत्थर, शराब की बोतल से हमला किया गया. भाजपा के हमले से 26 छात्र राजद के लोग घायल हुए हैं. इनमें एक कार्यकर्ता की दायीं आंख का कोर्निया डैमेज हुआ है. 18 लोगों को माइनर चोट आयी है. शेष गंभीर रूप से घायल हैं. उन्होंने पुलिस के साथ भाजपा के लोगों द्वारा दुर्व्यवहार भी करने का आरोप लगाया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस समय यह घटना हुई, हाथ में राजद का झंडा लिये अर्धनग्न कार्यकर्ताओं का जत्था भाजपा कार्यालय के निकट पहुंचा, तो उन्होंने उत्तेजित होकर पत्थरबाजी की, बोतलें फेंकीं और वहां खड़े दो वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. वे भाजपा और सुशील मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. भाजपा कार्यकर्ता जब तक कुछ समझ पाते, तब तक हमलावर युवक भाजपा प्रदेश कार्यालय के पोर्टिको तक पहुंच गये.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर पुलिस मौजूद थी, लेकिन पहले वह तमाशबीन बनी रही. बाद में मामला आगे बढ़ता देख एक्शन में आयी. घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार और लालू परिवार व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. भाजपा कार्यकर्ताओं के निशाने पर सिटी एसपी चंदन कुशवाहा थे.
भाजपावालों ने छात्र राजद के कार्यकर्ताओं पर लाठी पत्थर व शराब की बोतलों से िकया हमला : मनोज झा
पटना. राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि राजद ने किसी पर हमला नहीं किया, बल्कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्र राजद के कार्यकर्ताओं पर भाजपा के लोगों ने हमला किया है. भाजपा कार्यालय से लाठी, पत्थर, शराब की बोतल से किया गया हमला ताज्जुब की बात है.
अगर भाजपा ने भी ऐसी ही प्रतिक्रिया दी तो सरकार के लिए स्थिति को संभालना मुश्किल हाेगा : सुशील मोदी
पटना. भाजपा कार्यालय पर पथराव के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यदि उनकी पार्टी ने भी इस तरह की प्रतिक्रिया दी, तो सरकार के लिए स्थिति संभालनी मुश्किल हो जायेगी. हमले के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे मोदी ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के निर्देश और सरकार की जानकारी में राजद के गुंडों ने भाजपा प्रदेश कार्यालय पर सुनियोजित तरीके से लाठी, रॉड, पत्थर और शराब की खाली बोतलों से हमला किया. इसमें भाजपा के आधा दर्जन कार्यकर्ता घायल हो गये. उन्होंने कहा कि भाजपा ने लालू परिवार की एक हजार करोड़ से अधिक की बेनामी संपति का जो खुलासा किया है, उससे बौखला कर राजद के गुंडों ने यह कायरतापूर्ण और शर्मनाक हमला किया है.
सुशील मोदी ने कहा कि हमें जब लालू–राबड़ी के 15 साल के जंगलराज में उनके गुंडे नहीं डरा सके, तो अब क्या डरना है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को प्रतिबंधित क्षेत्र होने के कारण कार्यालय के सामने धरना नहीं देने दिया गया, जबकि राजद के गुंडों को हमला करने की खुली छूट दे दी गयी. दो दिन पहले मुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि तथ्य और प्रमाण हैं, तो भाजपा और केंद्र सरकार कार्रवाई करे और आज जब कार्रवाई हो रही है, तो महागठबंधन में बौखलाहट है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद लाठी–डंडे से सच्चाई को छुपाना चाहते हैं, जबकि उन्हें जनता को यह बताना चाहिए कि उनकी 46 लाख की अतिरिक्त कमाई पिछले 10 वर्षों में बढ़ कर एक हजार करोड़ से ज्यादा की कैसे हो गयी.