21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

75 व्यस्त स्टेशनों का सर्वे :दरभंगा देश का सबसे गंदा स्टेशन

गंदगी में िफर कीिर्तमान नयी दिल्ली : देश के 75 व्यस्त रेलवे स्टेशनों में विशाखापत्तनम सबसे साफ-सुथरा स्टेशन है. दूसरे स्थान पर सिकंदराबाद और तीसरे स्थान पर जम्मू रेलवे स्टेशन है. वहीं, दरभंगा स्टेशन देश के सबसे व्यस्त स्टेशनों में सबसे गंदा है. नयी दिल्ली को 39वां स्थान मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा […]

गंदगी में िफर कीिर्तमान
नयी दिल्ली : देश के 75 व्यस्त रेलवे स्टेशनों में विशाखापत्तनम सबसे साफ-सुथरा स्टेशन है. दूसरे स्थान पर सिकंदराबाद और तीसरे स्थान पर जम्मू रेलवे स्टेशन है. वहीं, दरभंगा स्टेशन देश के सबसे व्यस्त स्टेशनों में सबसे गंदा है.
नयी दिल्ली को 39वां स्थान मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी स्टेशन 14वें नंबर पर रहा. वहीं ‘ए’ श्रेणी में सबसे गंदा स्टेशन जोगबानी रहा. ब्यास सबसे स्वच्छ खम्माम दूसरे नंबर पर और अहमदनगर स्टेशन तीसरे पायदान पर रहा. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को रिपोर्ट जारी की. यह सर्वेक्षण भारतीय गुणवत्ता परिषद ने कराया है.
सात श्रेणियों के स्टेशन
रेलवे करीब 8,000 स्टेशन सालाना यात्री राजस्व के आधार पर सात श्रेणियों – ए1, ए, बी, सी, डी, इ और एफ में विभाजित है. जिन स्टेशनों का यात्री राजस्व एक साल में 50 करोड़ से ज्यादा है, वे ए-1 श्रेणी में आते हैं. ‘ए’ श्रेणी वाले स्टेशनों का सालाना यात्री राजस्व छह करोड़ से 50 करोड़ के बीच है. सभी उपनगरीय स्टेशन ‘सी’ श्रेणी के हैं, जबकि जिन स्टेशनों पर ट्रेन रुकती है वे सभी ‘एफ’ श्रेणी के हैं.
दरभंगा के बारे में क्या कहा
यहां एक तरफ प्लेटफॉर्म जहां टूटे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर उसके आस-पास कचरे का अंबार है. वहां की परिस्थिति देख कर ऐसा लगा जैसे इस प्लेटफॉर्म का कई वर्षों से रखरखाव नहीं किया गया है.
स्वच्छता का आधार
प्लेटफाॅर्म पर स्वच्छ शौचालय
साफ ट्रैक, स्टेशनों पर कूड़ेदान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें