NDA ने नीतीश-लालू का पुतला फूंका, तेजस्वी पर RJD कार्यकर्ताओं को भड़काने का आरोप

पटना : बीजेपी दफ्तर पर हमले के विरोध में आज एनडीए ने राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर नीतीश-लालू का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने एक ही पुतले पर नीतीश और लालू की तस्वीर चिपका कर उसे डाकबंगला चौराहे पर जलाया. इस दौरान भारी संख्या में एनडीए और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं ने नीतीश और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 12:09 PM

पटना : बीजेपी दफ्तर पर हमले के विरोध में आज एनडीए ने राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर नीतीश-लालू का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने एक ही पुतले पर नीतीश और लालू की तस्वीर चिपका कर उसे डाकबंगला चौराहे पर जलाया. इस दौरान भारी संख्या में एनडीए और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं ने नीतीश और लालू मुर्दाबाद के नारे लगाये. डाक बंगला चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. सैकड़ों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ताओं ने बिहार में जंगलराज नहीं चलेगा और तेजस्वी, तेज प्रतापमुर्दाबादके नारे लगाते हुए पुतला फूंका.

आक्रोश मार्च भी निकाला

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आक्रोश के साथ हाथों में पार्टी का झंडा लेकर मार्च निकाला. मार्च में बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए. विधानसभा में विरोधी दल के नेता प्रेम कुमार के साथ विधायक अरुण कुमार, नितिन नवीन और साथ में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे. इस दौरान पूरी तरह ट्रैफिकव्यवस्थापूरी तरह चरमरा गयी. मार्च में एनडीए के नेता भी शामिल हुए. बीजेपी महिला मोर्चा के अलावा लोजपा और हम के नेता भी पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल हुए. हालांकि, किसी कारणवश इस पुतला दहन कार्यक्रम में सुशील मोदी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय शामिल नहीं हुए.

तेजस्वी यादव पर नया आरोप

पुतला दहन से पहले डाकबंगला चौराहे तक बीजेपी नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने मार्च किया. बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता प्रेम कुमार ने कहा कि इस मामले को लेकर पार्टी के नेता राज्यपाल से भी मिलेंगे. प्रेम कुमार ने कहा कि दफ्तर पर हमले के विरोध में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार का पुतला पूरे बिहार में फूंका गया है. प्रेम कुमार ने कहा कि सारी घटना लालू के इशारे पर हुई है. बीजेपी विधायक और युवा मोर्चा के अध्यक्ष नितिन नवीन ने कहा कि तेज प्रताप और तेजस्वी यादव को वह चेतावनी देते हैं कि उनकी गुंडागर्दी राजधानी पटना में नहीं चलने दी जायेगी. नितिन ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राजद कार्यालय में बैठकर दफ्तर पर हमला करवाया. उन्होंने कहा कि राजद का आरोप पूरी तरह घड़ियाली आंसू की तरह है. नितिन नवीन ने लालू पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने बेटों से यह सब काम करवा रहे हैं.

दोनों पार्टियों ने एक दूसरे पर किया एफआइआर

घटना के बाद बीजेपी की ओर से राजद कार्यकर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं दूसरी ओर, राजद की ओर से भी बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने और पत्थरबाजी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस अभी भी पूरे मामले की जांच में जुटी है. राजद कार्यकर्ताओं पर बीजेपी दफ्तर पर पत्थरबाजी करने का आरोप लगा है.

Next Article

Exit mobile version