16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायावती को बिहार से राज्यसभा भेजेंगे लालू प्रसाद यादव?

पटना : बसपा सुप्रीमो मायावती बिहार से राज्यसभा उम्मीदवार हो सकती हैं. ऐसे में उन्हेंराष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपना समर्थन दे सकते हैं, जिससे मायावती की राज्यसभा पहुंचने की राह आसान हो जायेगी. मालूम हो कि मायावती का अगले साल अप्रैल में राज्यसभा का टर्म पूरा होने वाला है और उन्हें दोबारा […]

पटना : बसपा सुप्रीमो मायावती बिहार से राज्यसभा उम्मीदवार हो सकती हैं. ऐसे में उन्हेंराष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपना समर्थन दे सकते हैं, जिससे मायावती की राज्यसभा पहुंचने की राह आसान हो जायेगी. मालूम हो कि मायावती का अगले साल अप्रैल में राज्यसभा का टर्म पूरा होने वाला है और उन्हें दोबारा राज्यसभा में जाने के लिए 37 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी, लेकिन हाल ही हुए उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी से मात्र 19 विधायक चुन कर आये हैं.

ऐसे में मायावती यूपी से तभी राज्यसभा में जा पायेंगी, जब उन्हें अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी समर्थन दे या फिर नये राजनीतिक मित्रों के भरोसे वे किसी दूसरे प्रदेश से राज्यसभा में जा सकती हैं. ध्यान रहे कि पहले लालू प्रसाद यादव रामविलास पासवान को भी अपनी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा भेज चुके हैं.

मायावती को राजद के समर्थन से राज्यसभा भेजने की चर्चा को कल तब बल जब लालू प्रसाद यादव ने उनसे फोन पर बात की और पटना में इस साल 27 अगस्त को होने वाली अपनी पार्टी की रैली के लिए उन्हें न्यौता दिया.

दरअसल, नरेेंद्र मोदी और भाजपा के प्रचंड उभार के बाद विपक्ष लगभग हाशिये पर है. ऐसे में मतभेदों के बावजूद राष्ट्रीय स्तर पर एक महागंठबंधन बनाने के लिए अलग-अलग स्तर पर कवायद हो रही है. उत्तरप्रदेश में भी मायावती व अखिलेश यादव को एक मंच पर लाने के प्रयास हो रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी भी इस संभावना को टटोल रही हैं. जुलाई में होने वाला राष्ट्रपति चुनाव एक बड़ा मौका है, जब विपक्षी दल अपना साझा उम्मीदवार देकर अपनी ताकत सत्तापक्ष को दिखा सकें.

लालू ‘ब्लैकमेलर’और नीतीश ‘धृतराष्ट्र’, BJP नेता गिरिराज सिंह का सियासी ट्वीट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें